बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक शख़्स को दिल्ली से गिरफ़्तार किया गया है. इस शख़्स ने कथित तौर पर अपने आपको लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग का मेंबर बताया था. लेकिन अब पुलिस का कहना है कि शख़्स का किसी भी गैंग से कोई लेना देना नहीं है. वहीं, धमकी देने के लिए उसने UAE में रहने वाली अपनी साली के सिम कार्ड का इस्तेमाल किया था.
लॉरेंस ने नहीं पप्पू यादव को दिल्ली के इस शख्स ने दी थी धमकी, वो भी अपनी UAE वाली 'साली' के सिम कार्ड से
Delhi से गिरफ़्तार आरोपी ने बताया कि जब उसे पता चला कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री Baba Siddiqui की हत्या के बाद सांसद Pappu Yadav ने Lawrence Bishnoi गैंग के ख़िलाफ़ बयान दिया. तो उसने धमकी देने की प्लानिंग की.
पप्पू यादव के संसदीय क्षेत्र पूर्णिया की पुलिस ने एक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया कि सोशल मीडिया और मेनस्ट्रीम मीडिया में आई ख़बरों के आधार पर मामला दर्ज किया गया. फ़ोन करने वाले की पहचान दिल्ली के रहने वाले महेश पांडे के रूप में हुई है. उसे गिरफ़्तार करके पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि उसे अभी तक पांडे का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं मिला है.
बीते दिनों, पप्पू यादव ने दुबई के एक नंबर से कॉल आने की बात कहकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बिहार के मुख्यंमत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को पत्र लिखा था और अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. पुलिस ने आगे बताया कि पांडे ने क़ुबूल किया है कि उसने सांसद से वॉट्सऐप के ज़रिए संपर्क किया था और इसके लिए उसने UAE में रहने वाली अपनी साली के सिम कार्ड का इस्तेमाल किया था.
इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की ख़बर के मुताबिक़, आरोपी महेश पांडे, पप्पू यादव से जुड़े कुछ लोगों के संपर्क में भी था. हालांकि, उसका पप्पू यादव से कोई सीधा संपर्क नहीं था. आरोपी ने इंटरनेट से फ़ोटो निकालकर वॉट्सऐप DP लगाया था. रिपोर्ट के मुताबिक़, आरोपी या तो इस धमकी के बाद आर्थिक फ़ायदा उठाना चाहता था या फिर उसकी कोशिश किसी तरह पप्पू यादव के PA बनने की थी.
पुलिस ने बताया है कि वो पहले भी बड़े नेताओं के यहां काम कर चुका है. जब उसे इस मामले की जानकारी मिली थी, तो उसने ये प्लानिंग रची. पप्पू यादव का नंबर उसने गूगल से खोजा, जब उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के तुरंत बाद बिश्नोई गैंग के ख़िलाफ़ बयान दिया था. बता दें, पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताया था.
ये भी पढ़ें - पप्पू यादव-लॉरेंस बिश्नोई मामले पर बृजभूषण का तंज, बोले- 'बहुत बड़े बाहुबली हैं, अब... '
यहां तक कहा था कि अगर क़ानून अनुमति दे, तो 24 घंटे में पूरे गैंग को ख़त्म कर देंगे. पुलिस का कहना है कि जिस मोबाइल और सिम कार्ड का इस्तेमाल महेश पांडे ने धमकी देने के लिए किया था, उसे जब्त कर लिया गया है. आगे पूछताछ जारी है.
(न्यूज़ एजेंसी PTI के इनपुट के साथ)
वीडियो: लॉरेंस बिश्नोई की धमकी पर पप्पू यादव का करारा जवाब, कहा - मुझे बचपन से मिल रही है धमकी