The Lallantop

अरविंद केजरीवाल सबके सामने बोले- 'मैंने ये तीन वादे पूरे नहीं किए... '

Delhi Assembly Election: केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली की जनता से किए तीन वादे वो पूरे नहीं कर पाए. उन्होंने इसका कारण भी बताया है. और अब कैसे पूरे करेंगे ये वादे ये भी बताया है.

post-main-image
अरविंद केजरीवाल ने यमुना नदी की सफाई के लिए समय मांगा है. (फाइल फोटो: PTI)

“अगर पांच साल में यमुना साफ नहीं हुई तो वोट मत देना”. दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Chunav) 2020 में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कुछ ऐसा ही वादा किया था. अब पांच साल खत्म होने को हैं. कुछ ही महीनों में चुनाव होने हैं. यमुना साफ नहीं हुई है. ऐसे में इंडिया टुडे के ‘एजेंडा आजतक’ प्रोग्राम में केजरीवाल को उनका वादा याद दिलाया गया. 

यमुना की सफाई का सवाल सुनकर केजरीवाल ने इस शिकायत को बिना देरी किए स्वीकार कर लिया. इतना ही नहीं, उन्होंने तीन ऐसे काम गिनवाए जो वो पिछले 5 साल में नहीं कर पाए. उन्होंने कहा,

“ये मैं सहमत हूं आपसे. पिछले चुनाव में मैंने तीन वादे किए थे. मैंने कहा था, मैं यमुना साफ कर दूंगा. मैंने कहा था, हर घर में टोटी (नल) से 24 घंटे साफ पानी आएगा. तीसरा हमने कहा था कि दिल्ली की सड़कों को बिल्कुल यूरोपियन अंदाज में बना देंगे. इन पांच सालों मैं ये तीन काम नहीं कर पाया हूं.”

ये भी पढ़ें: "महिलाओं को हर महीने देंगे 2100 रुपये, अगर...", अरविंद केजरीवाल की बड़ी घोषणा

क्यों नहीं पूरा किया वादा?

अरविंद केजरीवाल ने इन कामों के पूरा नहीं होने के कारण भी बताए हैं. उन्होंने कहा,

“इसका कारण है कि पहले के दो-ढ़ाई-तीन साल कोरोना में बीत गए. इसके बाद इस फर्जी केस के अंदर हमारी टीम के महत्वपूर्ण सदस्यों को एक-एक करके जेल में डाल दिया. मेरे ये तीनों काम पेंडिंग हैं. अब मैं जनता के बीच में जाके इसको स्वीकार करूंगा कि मैं ये नहीं कर पाया. ये काम मेरे दिल के करीब हैं और शायद दिल्ली की जनता के भी करीब हैं.”

आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया ने इन कामों को पूरा करने के लिए अपनी भविष्य की योजना के बारे में भी बताया. केजरीवाल ने आगे कहा,

“इन कामों को पूरा करने के लिए मेरे पास पूरा प्लान है. और पैसा है सरकार के पास. एक मौका और दीजिए, अगले पांच साल में मैं इसको जरूर कर दूंगा.”

अरविंद केजरीवाल 'दिल्ली शराब नीति' मामले में जेल में बंद थे. जमानत पर बाहर आए हैं. 2025 के फरवरी महीने में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. इस बीच AAP ने अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट और कांग्रेस ने एक लिस्ट जारी कर दी है. AAP ने अब तक 70 में से 31 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. वहीं कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है.

वीडियो: नेतानगरी: केजरीवाल को घेरने के लिए BJP ने क्या तरकीब निकाली है? INDIA अलायंस का नेतृत्व ममता बनर्जी करेंगी?