The Lallantop

Delhi Results: मतगणना कुछ ही देर में शुरू, जानिए कैसे होती है काउंटिंग

Delhi Election Results: किसी विधानसभा क्षेत्र में गिनती के राउंड की संख्या वहां के पोलिंग स्टेशनों की संख्या पर निर्भर करती है. आमतौर पर प्रत्येक विधानसभा में 7 से 14 टेबल लगाई जाती हैं, और हर टेबल पर एक बार में एक बूथ की ईवीएम खोली जाती है.

post-main-image
दिल्ली विधानसभा के लिए वोटों की गिनती (फोटो- आजतक)
author-image
कुमार कुणाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का समय आ गया है. कुछ ही देर में विभिन्न काउंटिंग सेंटर्स पर वोटों की गिनती शुरू होगी. वोटों की गिनती राउंड के आधार पर होती है—जहां अधिक राउंड होंगे, वहां नतीजे देर से आएंगे, जबकि कम राउंड वाली सीटों के परिणाम जल्दी आने की संभावना है.

कितने राउंड में होगी गिनती?

किसी विधानसभा क्षेत्र में गिनती के राउंड की संख्या वहां के पोलिंग स्टेशनों की संख्या पर निर्भर करती है. आमतौर पर प्रत्येक विधानसभा में 7 से 14 टेबल लगाई जाती हैं, और हर टेबल पर एक बार में एक बूथ की ईवीएम खोली जाती है. उदाहरण के लिए, यदि किसी विधानसभा में 200 बूथ हैं और 10 टेबल लगाई गई हैं, तो वहां गिनती 20 राउंड में पूरी होगी.

दिल्ली कैंट में वोटों की गिनती केवल 8 राउंड में पूरी हो सकती है, जबकि बड़े विधानसभा क्षेत्रों जैसे विकासपुरी, मटियाला और बुराड़ी में 25 से अधिक राउंड में गिनती होगी, जिससे यहां नतीजे आने में अधिक समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव के लिए वोटों की गिनती के सारे लाइव ट्रेंड्स और परिणाम के लिए यहां क्लिक करें

कब से खुलेगी EVM?

गिनती की प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू होगी, लेकिन पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे. 8:30 बजे से ईवीएम की गिनती प्रारंभ होगी, और पोस्टल बैलेट की गिनती साथ-साथ जारी रहेगी. नियमों के अनुसार, ईवीएम के अंतिम राउंड की गिनती शुरू होने से पहले पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी होनी चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता, तो ईवीएम की गिनती रोक दी जाएगी और पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे.

चुनाव आयोग के अनुसार, पहला नतीजा दोपहर 12 बजे तक और अंतिम नतीजा शाम 6 बजे तक आ सकता है. ईवीएम से गिनती पूरी होने के बाद, पांच बूथों के VVPAT पर्चियों का रैंडम मिलान किया जाएगा.

दिल्ली चुनाव नतीजों के लाइव अपडेट के लिए क्लिक करें.

ईवीएम सुरक्षा व्यवस्था

ईवीएम मशीनें काउंटिंग सेंटर परिसर में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी गई हैं. सुबह काउंटिंग से पहले, उम्मीदवारों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला जाता है. काउंटिंग टेबल तक ईवीएम ले जाने के लिए एक सुरक्षित गलियारा बनाया जाता है, जहां केवल अधिकृत कर्मियों को प्रवेश की अनुमति होती है. यह पूरा क्षेत्र CCTV निगरानी में रहता है.

गिनती पूरी होने के बाद, सभी उम्मीदवारों की सहमति से चुनाव परिणाम घोषित किए जाते हैं. यदि किसी को संदेह होता है, तो रिकाउंटिंग का भी प्रावधान है. अंतिम रूप से, संबंधित सीट के रिटर्निंग ऑफिसर विजयी उम्मीदवार को निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंपते हैं.
 

वीडियो: Delhi Elections: दिल्ली के स्कूलों में अच्छे नतीजों की कहानी तिमारपुर के लोगों ने बता दी