The Lallantop

बीच सड़क कार रोककर रोटी फेंक रहा था शख्स, CM रेखा गुप्ता ने देख लिया, फिर क्या हुआ?

Delhi CM Rekha Gupta ने खुद पूरी कहानी सोशल मीडिया पर बयां की.

post-main-image
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो तब का है जब सीएम शहर में घूमने निकली थीं. देखा गया कि मुख्यमंत्री बीच सड़क पर किसी कार सवार से बात कर रही हैं. कार के ठीक पीछे एक गाय है. थोड़ी देर तक बातचीत चलती है. लेकिन इसी बीच सड़क पर भीड़ जैसी स्थिति बन जाती है. सुरक्षाकर्मी और आसपास के लोग इशारा करके गाड़ी वालों और पैदल चल रहे यात्रियों को आगे बढ़ने के लिए कहते हैं. इस वीडियो की पूरी कहानी अब खुद सीएम रेखा गुप्ता ने बयां किया है.

उन्होंने इस घटना को ‘सड़क सुरक्षा’ से जोड़ते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,

आज (12 अप्रैल) राजधानी में भ्रमण के दौरान, मैंने देखा कि एक व्यक्ति ने अपनी कार से सड़क पर रोटी फेंकी. संभवतः गाय को खिलाने के उद्देश्य से. मैंने गाड़ी रुकवाई और उस व्यक्ति से आग्रह किया कि कृपया ऐसा दोबारा न करें. रोटी हमारे लिए केवल भोजन नहीं है, वो हमारी संस्कृति, श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है. सड़क पर रोटी फेंकने से गाय माता और अन्य पशु वहां खाने के लिए आते हैं. इससे न केवल उनकी जान को खतरा होता है, बल्कि सड़क पर चल रहे लोगों और वाहनों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है. अन्न का अपमान नहीं होना चाहिए. अगर आप पशुओं को भोजन कराना चाहते हैं, तो कृपया ये काम किसी गोशाला या निर्धारित स्थान पर करें. ये हमारी संवेदनशीलता, जिम्मेदारी और संस्कारों की पहचान है.

दिल्लीवासियों से सीएम की अपील

उन्होंने आगे लिखा,

मैं सभी दिल्लीवासियों से अपील करती हूं कि सड़क पर रोटी या कोई भी भोजन न फेंकें. पशुओं को प्यार से, पर जिम्मेदारी के साथ भोजन कराएं. अपनी संस्कृति का सम्मान करें और अपनी सड़कों को सुरक्षित बनाए रखें.

ये भी पढ़ें: दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने पुलिसवालों को 'ठुल्ला' कहा, केजरीवाल पर इसी शब्द के लिए हुआ था केस

इससे पहले 26 मार्च को, आवारा पशुओं के कारण मुख्यमंत्री का काफिला करीब 15 मिनटों तक सड़क पर ही रुका रहा था. CM को हुई परेशानी के बाद MCD ने अवैध डेयरी और उनके मालिकों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है.

वीडियो: कूड़े के ढेर को खत्म करने के लिए CM रेखा गुप्ता ने क्या डेड लाइन दी?