The Lallantop

दिल्ली: कैब ड्राइवर ने मांगा 400 रुपये किराया तो चाकू मार कर दी हत्या, नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार

Cab driver Rs 400 fare dispute: आरोपियों को नोएडा से रिसीव किया था. सोनिया विहार में पुस्ता नंबर 2 पर पहुंचने के बाद सवारी पूरी हुई. मौत से पहले कैब ड्राइवर ने बताया था कि आरोपियों ने 400 रुपये देने से मना किया था.

post-main-image
नोएडा से सोनिया विहार जाने के बाद ये घटना हुई. (प्रतीकात्मक तस्वीर - PTI)

दिल्ली में एक कैब ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मामला 400 रुपये के किराये को लेकर हुए झगड़े का बताया गया (Delhi cab driver killed). आरोप है कि एक नाबालिग समेत चार लोगों ने कैब ड्राइवर की हत्या की. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

घटना 17 और 18 दिसंबर की दरमियानी रात दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाक़े सोनिया विहार में हुई. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रैपिडो के लिए टैक्सी चलाने वाले संदीप सोनिया विहार में पुस्ता के पास मिले. तब वो सड़क किनारे ख़ून से लथपथ पड़े थे. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत से पहले उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी.

संदीप ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने तीन यात्रियों दीपांशु उर्फ़ आशु, राहुल और मयंक को नोएडा से रिसीव किया था. सोनिया विहार में पुस्ता नंबर 2 पर पहुंचने के बाद सवारी पूरी हुई. इसके बाद आरोपी 400 रुपये किराया नहीं देना चाहते थे. इसके चलते आरोपियों ने संदीप के साथ मारपीट भी शुरू कर दी. इस दौरान उन तीनों यात्रियों के दो और साथी निखिल और एक नाबालिग वहां आए.

ये भी पढ़ें - नाबालिग के यौन उत्पीड़न और मर्डर में मिली थी सजा-ए-मौत, सुप्रीम कोर्ट ने उम्रकैद में बदला

आरोप है कि इन्हीं दोनों ने संदीप के सिर और पेट में चाकू से हमला किया. मामले पर दिल्ली (नॉर्थ-ईस्ट) के डिप्टी कमिश्नर राकेश पावरिया की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान घटनास्थल के पास के CCTV फुटेज की जांच की गई. जांच के दौरान पता चला कि कैब किसी प्रतीक के नाम पर बुक की गई थी. प्रतीक को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की गई.

पूछताछ में प्रतीक ने बताया कि 17 दिसंबर को वो, दीपांशु, राहुल, मयंक, निखिल और एक नाबालिग कोंडली इलाक़े में मिले. यहां उन्होंने शराब पी. इसके बाद उसने दीपांशु, राहुल और मयंक के लिए एक कैब बुक की. क्योंकि वे सोनिया विहार इलाक़े में रहते हैं. प्रतीक से पूछताछ के बाद दीपांशु को गिरफ़्तार किया गया. दीपांशु से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसके दोस्त निखिल ने कथित तौर पर संदीप को चाकू मार दिया, जो लड़ाई के दौरान बीच में उनके साथ शामिल हुआ था.

(न्यूज़ एजेंसी PTI के इनपुट के साथ)

वीडियो: दिल्ली ट्रिपल मर्डर: मां-बाप की सालगिरह पर क्यों की परिवार की हत्या, जांच में क्या पता चला?