The Lallantop

यमुना की सफाई, महिला सम्मान, झुग्गी-झोपड़ी...दिल्ली की नई सरकार के पहले बजट में क्या-क्या?

Delhi Budget Speech के दौरान CM Rekha Gupta लगातार Kejriwal और Aam Aadmi Party की सरकार पर हमलावर रहीं. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में सड़कों पर बहता सीवर का पानी दिल्ली की पहचान बन चुका था.

post-main-image
बजट पेश करतीं सीएम रेखा गुप्ता (PHOTO-India Today)

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने 25 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया है. भाजपा की नई सरकार का यह पहला बजट है. भाजपा को 27 साल बाद दिल्ली में बजट (Delhi Budget) पेश करने का मौका मिला है. सीएम रेखा गुप्ता ने पीएम जन आरोग्य योजना, झुग्गियों के विकास, अटल कैंटीन जैसी योजनाओं की घोषणा की है. 

बजट की मुख्य घोषणाएं
  • महिला समृद्धि योजना: भाजपा सरकार ने महिलाओं को प्रति महीने 2500 रुपये 'महिला सम्मान निधि' देने की घोषणा की थी. सीएम ने बताया कि इस स्कीम में सरकार ने 5100 करोड़ का फंड अलॉट किया है. अंग्रेजी अखबार मिंट की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए महिलाओं के बैंक खातों में सीधा पैसे ट्रांसफर करेगी. साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए 210 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. साथ ही महिला सुरक्षा के लिए 50 हजार अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाने की घोषणा भी बजट में की गई है.
  • यमुना की सफाई: दिल्ली सरकार ने यमुना की सफाई के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है. इससे ये सुनिश्चित किया जाएगा कि यमुना नदी में सिर्फ 'ट्रीट' किया हुआ पानी ही छोड़ा जाए.
  • प्रधानमंत्री आवास योजना: इस योजना के तहत दिल्ली में 20 करोड़ रुपये से झुग्गी-झोपड़ी (JJ) में रहने वालों को घर दिए जाएंगे.
  • अटल कैंटीन: इस योजना के तहत गरीब लोगों को 5 रुपये में भोजन कराया जाएगा. सरकार ने इसके लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. इस फंड से दिल्ली में 100 अटल कैंटीन शुरू की जाएंगी.
  • परिवहन, कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचा: सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि 'स्मार्ट इंफ्रा' दिल्ली की नई पहचान होगी. दिल्ली सरकार और भारत सरकार मिलकर दिल्ली और एनसीआर की कनेक्टिविटी सुधारने के लिए काम करेंगे. इसके लिए 1000 करोड़ का आवंटन किया गया है.
  • पीएम जन आरोग्य योजना: इस योजना में 2 हजार 144 करोड़ का आवंटन किया गया है. इसके तहत पात्र लोगों का 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा. इसमें 5 लाख रुपये का योगदान केंद्र सरकार, जबकि 5 लाख का योगदान दिल्ली सरकार देगी.

बजट में मुख्य रूप से बुनियादी ढांचे के अलावा स्वास्थ्य पर जोर दिया गया है. सीएम रेखा गुप्ता की सरकार ने कुछ समय पहले लोगों से बजट के लिए सुझाव मांगे थे. लोगों ने भाजपा को ईमेल और वॉट्सएप के जरिये 10 हजार से अधिक सुझाव भेजे थे. भाजपा का दावा है कि इन्हीं सुझावों को ध्यान में रख कर बजट तैयार किया गया है. सीएम ने बताया कि उनकी सरकार ने जेजे कॉलोनी की झुग्गियों के विकास के लिए 696 करोड़ का आवंटन किया है. इस दौरान उन्होंने पूर्व की आप सरकार और अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा 

पिछली सरकार के मुख्यमंत्री ने अपने लिए शीश महल बनवाया, उसमें लाखों रुपये का टॉयलेट सीट लगवाया. हम झुग्गियों में रहने वालों के लिए शौचालय बनाएंगे. हमारी सरकार झुग्गियों का विकास कर वहां पानी और सड़क पहुंचाएगी.

अपने बजट भाषण के दौरान सीएम रेखा गुप्ता लगातार केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमलावर रहीं. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में सड़कों पर बहता सीवर का पानी दिल्ली की पहचान बन चुका था. 

सीएम ने कहा कि पिछली आप सरकार ने बजट में 15 हजार करोड़  कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए दिए थे. भाजपा ने इसे बढ़ा कर 28 हजार करोड़ कर दिया है. पिछले साल की तुलना में इस बार बजट में 31.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अपने भाषण की शुरुआत में ही सीएम रेखा ने कहा कि ये बजट कोई सरकारी लेखा-जोखा नहीं बल्कि 10 साल से बेहाल दिल्ली को विकसित बनाने वाला बजट है.

वीडियो: दिल्ली के पहाड़गंज में एडवांस सेक्स रैकेट एक्सपोज, ऐसे करता था काम