The Lallantop

AAP की फाइनल लिस्ट आई, 20 MLA को टिकट नहीं, CM आतिशी और केजरीवाल कहां से उतर रहे?

AAP Candidate Final List: दिल्ली में अगले साल यानी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. फाइनल लिस्ट में किसका-किसका नाम है?

post-main-image
आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. (फोटो-इंडिया टुडे)

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Elections) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 38 लोगों के नाम शामिल हैं. इन लोगों में पार्टी के कई बड़े चेहरे शामिल हैं. इस आखिरी लिस्ट के रिलीज़ होते ही AAP ने दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. आप की इस लिस्ट में अरविंद केजरीवाल, CM आतिशी, सौरभ भारद्वाज, सोमनाथ भारती के साथ और भी कई बड़े नाम शामिल हैं.

अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे. जबकि वर्तमान दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी विधानसभा से लड़ेंगी. सौरभ भारद्वाज को पार्टी ने ग्रेटर कैलाश से मैदान में उतारा है. और मालवीय नगर से सोमनाथ भारती उम्मीदवार होंगे.

यहां आपको बताते चले कि अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को चुनाव में उतारा है. संदीप दीक्षित दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे हैं. उन्हें कांग्रेस ने नई दिल्ली विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट आना अभी बाक़ी है.

AAP की आखिरी लिस्ट में अमानतुल्लाह खान को ओखला विधानसभा से, संजीव झा को बुरारी विधानसभा से , दुर्गेश पाठक को राजेंद्रनगर विधानसभा से टिकट मिला है. वहीं नरेश यादव महरौली से, मुकेश कुमार अहलावत सुल्तानपुर माजरा से, सत्येंद्र जैन शकूरपुर बस्ती से और गोपाल राय बाबरपुर से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.

20 विधायकों के टिकट कटे

इंडिया टुडे के पत्रकार अमित भारद्वाज से मिले इनपुट मुताबिक़ आम आदमी पार्टी ने इस बार पार्टी के 20 वर्तमान विधायकों के टिकट काट दिए हैं. हालांकि इसमें 3 ऐसे विधायक हैं जिनका टिकट काटकर उनके बेटे या पत्नी को उम्मीदवार बनाया गया है. जैसे कि एसके बग्गा की जगह उनके बेटे विकास बग्गा को कृष्णा नगर से, प्रह्लाद साहनी की जगह उनके बेटे पूरनदीप सिंह साहनी को चांदनी चौक से और नरेश बाल्यान की जगह उनकी पत्नी पॉश बाल्यान को उत्तम नगर से उम्मीदवार बनाया गया है.

यह भी पढ़ें - बहुसंख्यकों के हिसाब से देश चलाने की बात कहने वाले जज को योगी आदित्यनाथ का समर्थन, कॉलेजियम ने बुलाई बैठक

बाहर से आए लोगों को भी टिकट

AAP की पहली उम्मीदवारों की लिस्ट में आधे से अधिक नए चेहरों को टिकट दिया गया था. पहली लिस्ट में 11 लोगों के नाम थे. इनमें से 3 भाजपा से आए थे और 3 कांग्रेस से.  जबकि, दूसरी लिस्ट में AAP ने 15 सिटिंग विधायकों के टिकट काट दिए गए थे. और उनकी जगह पार्टी ने संगठन में काम करने वाले चेहरों को उम्मीदवार बनाया. फाइनल लिस्ट में AAP ने कस्तूरबा नगर विधानसभा से मदन लाल का टिकट काट दिया है. उनकी जगह रमेश पहलवान को उतारा है.

वीडियो: ‘संविधान संशोधन करने का खून लगा…’ नेहरू, इंदिरा, राजीव का नाम लेकर पीएम ने क्या कहा?