The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

Delhi Vidhan Sabha Chunav Result Live: अरविंद केजरीवाल ने कबूली हार, कहा कि दिल्ली की सेवा जारी रखेंगे

Delhi Chunav 2025 Result Live: 27 सालों के बाद दिल्ली ने भारतीय जनता पार्टी को बहुमत दिया है. आम आदमी पार्टी 10 साल बाद दिल्ली की सत्ता से बेदखल हो रही है. AAP 22 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. जबकि बीजेपी को 48 सीटों पर यहां बढ़त हासिल है या जीत चुकी है. दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया जंगपुरा से और अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव हार गए हैं. 

post-main-image
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025. (फाइल फोटो: PTI)
LIVE UPDATES
4:11 PM
फरवरी 8, 2025

दिल्ली चुनाव: भाजपा को स्पष्ट बहुमत, AAP को कितनी सीटें मिलीं?

Delhi Election Results Live: दिल्ली चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल गया है. कुल 70 में से 48 सीटों पर BJP की जीत हो गई है. AAP को 22 सीटों पर जीत मिली है.

3:47 PM
फरवरी 8, 2025

Delhi Election Vote Counting: "रावण का भी घमंड चूर चूर हो गया था" स्वाति मालिवाल ने केजरीवाल पर निशाना साधा

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है,

घमंड किसी का ज्यादा देर तक नहीं टिकता. रावण का भी घमंड चूर-चूर हो गया था, ये तो अरविंद केजरीवाल हैं. आज दिल्ली पूरी तरह कूड़ादान बन गई है. सड़कें टूटी पड़ी हैं, लोगों को पानी नहीं मिल रहा. वायु प्रदूषण चरम पर है. यमुना साफ नहीं हुई. लोगों ने इन मुद्दों से त्रस्त होकर ये जनादेश दिया है.

2:38 PM
फरवरी 8, 2025

Delhi Results: दिल्ली जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी, कहा "कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे"

दिल्ली चुनाव परिणाम 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वो दिल्ली के लोगों का जीवन बेहतर बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने लिखा है,

जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता. दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार. दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, ये हमारी गारंटी है. इसके साथ ही हम ये भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो. मुझे भाजपा के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया. अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे.

2:33 PM
फरवरी 8, 2025

Delhi Vidhan Sabha Chunav Parinam: "10 साल में बहुत काम किया" दिल्ली हारने के बाद केजरीवाल का बयान

Delhi Election Results: दिल्ल विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की हार तय मानी जा रही है. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट पर 4089 वोटों से चुनाव हार गए हैं. हार के बाद उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने 10 सालों तक बहुत काम किया. और वो आगे दिल्ली की जनता की सेवा करते रहेंगे. उन्होंने आगे कहा,

हम जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं. मैं भाजपा को इस जीत के लिए बधाई देता हूं. मुझे उम्मीद है कि वो उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, जिनको लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है. लोगों ने हमें जो 10 साल दिए, उसमें हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि के क्षेत्र में काम किया. अब लोगों ने जो फैसला हमें दिया है, उसके साथ हम न केवल रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, बल्कि जनता की सेवा करते रहेंगे. मैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बहुत शानदार चुनाव लड़ने की बधाई देता हूं…

1:54 PM
फरवरी 8, 2025

Delhi Assemblyhttps: AAP नेता सौरभ भारद्वाज चुनाव हार गए हैं

Delhi Chunav Parinam: AAP सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से चुनाव हार गए हैं. यहां सभी 14 राउंड की गिनती हो गई है. सौरभ को 3188 वोटों से हार मिली है. उनको कुल 46406 वोट मिले हैं. भाजपा उम्मीदवार शिखा रॉय ने इस सीट पर 49594 वोटों के साथ बाजी मार ली है.

1:50 PM
फरवरी 8, 2025

Delhi Election Results Live: "दिल्ली में झूठ के शासन का अंत"- अमित शाह

Delhi Election Results 2025: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि दिल्ली में झूठे वादों के शासन का अंत हो गया है. उन्होंने कहा है,

दिल्लीवासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता. जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है. चाहे महिलाओं का सम्मान हो, अनधिकृत कॉलोनीवासियों का स्वाभिमान हो या स्वरोजगार की अपार संभावनाएं, PM मोदी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी.

1:46 PM
फरवरी 8, 2025

Delhi Election Vote Counting: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा को जीत की बधाई दी

दिल्ली चुनाव: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत तय मानी जा रही है. चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा और AAP को पांच-पांच सीटों पर जीत मिल गई है. इसके अलावा 43 सीटों पर भाजपा और 17 सीटों पर AAP की बढ़त है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा को जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा है,

दिल्ली के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जबरदस्त विजय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भाजपा की नीतियों के प्रति विश्वास की जीत है. इस देश की जनता का भरोसा PM मोदी की विश्वसनीयता, भाजपा की सुशासन और विकास की राजनीति में है. इस शानदार जीत के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं. लगभग 27 साल बाद दिल्ली की जनता ने भाजपा को अपना विश्वास और आशीर्वाद दिया है. इसके लिए दिल्ली की जनता के प्रति मैं अपना आभार व्यक्त करता हूं. विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए विकसित दिल्ली अति आवश्यक है. इस जीत के बाद डबल इंजन की सरकार दिल्ली के विकास को नई गति को बुलंदी प्रदान करेगी.

1:37 PM
फरवरी 8, 2025

Delhi Assembly Election Results: चुनाव हारने के बाद मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे

Delhi Election Results 2025: दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) हार की ओर है. मनीष सिसोदिया जंगपुरा से और अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली की सीट से चुनाव हार गए हैं. चुनाव नतीजे के बाद सिसोदिया, केजरीवाल के घर पहुंचे हैं.

1:18 PM
फरवरी 8, 2025

Delhi Election Results Live: दिल्ली का अगला CM कौन? प्रवेश सिंह वर्मा का जवाब सुन लीजिए

दिल्ली चुनाव: नई दिल्ली सीट से चुनाव जीतने के बाद भाजपा उम्मीदवार प्रवेश सिंह वर्मा ने दिल्ली की जनता को शुभकामनाएं दी हैं. उनसे ये भी पूछा गया कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. उनका जवाब सुनिए,

मैं इस बारे में बाद में बात करूंगा. दिल्ली के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है.

खबर है कि प्रवेश सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है.

1:15 PM
फरवरी 8, 2025

Delhi Election 2025 Result Live: सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए, वोटों का अंतर 20 हजार

Satyendra Jain: शकूर बस्ती विधानसभा सीटे से AAP नेता सत्येंद्र जैन चुनाव हार गए हैं. उनकी हार 20 हजार वोटों के अंतर से हुई है. उनको कुल 35871 वोट मिले थे. भाजपा उम्मीदवार करनाल सिंह को इस सीट पर सीट मिली है. उनको कुल 56869 वोट मिले. 

1:01 PM
फरवरी 8, 2025

Delhi Election Results: AAP नेता सोमनाथ भारती चुनाव हार गए हैं

Delhi Election Vote Counting: मालवीय नगर की सीट से AAP नेता सोमनाथ भारती चुनाव हार गए हैं. इस सीट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्वांचली पहचान रखने वाले सतीश उपाध्याय चुनाव जीत गए हैं.

चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा और AAP की दो-दो सीटों पर जीत हो गई है. इसके अलावा भाजपा 45 सीटों पर और AAP 21 सीटों पर आगे है.

12:51 PM
फरवरी 8, 2025

Atishi Wins Election: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी चुनाव जीत गई हैं

Kalkaji Assembly Constituency: कालकाजी विधानसभा सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की जीत हो गई है. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को करीबी मुकाबले में हरा दिया है.

12:48 PM
फरवरी 8, 2025

Avadh Ojha Lost Election: चुनाव हारने के बाद अवध ओझा ने क्या कहा?

Delhi Election 2025 Result Live: पटपड़गंज विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अवध ओझा चुनाव हार गए हैं. उन्होंने अपनी हार स्वीकार ली है और इसको अपना व्यक्तिगत हार बताया है. उन्होंने कहा है,

मैं जनता का शुक्रिया अदा करता हूं... मैं दूसरे स्थान पर आया, अगली बार खुद को शीर्ष पर लाने की कोशिश करूंगा. चूक ये हुई कि मैं सभी से मिल नहीं पाया, शायद मुझे इसके लिए अच्छा समय नहीं मिला लेकिन फिर भी मैं इस हार की व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेता हूं.

12:38 PM
फरवरी 8, 2025

Arvind Kejriwal Lost Election: अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं

New Delhi Assembly Seat Result: आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए हैं. इस सीट से भाजपा के प्रवेश सिंह वर्मा चुनाव जीत गए हैं.

12:34 PM
फरवरी 8, 2025

Arvind Kejriwal Election Result: अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं

New Delhi Assembly Constituency: नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं. कुल 13 में से 10 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. केजरीवाल 1844 वोटों से पीछे चल रहे हैं. उनको कुल 20190 वोट मिले हैं. भाजपा उम्मीदवार प्रवेश सिंह वर्मा यहां से जीत रहे हैं. उनको कुल 22034 वोट मिले हैं. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित की बुरी हार होती हुई दिख रही है. उनको मात्र 3503 वोट मिले हैं.

12:26 PM
फरवरी 8, 2025

Avadh Ojha Lost Election: पटपड़गंज से अवध ओझा की बुरी हार

Patparganj Assembly Constituency: पटपड़गंज विधानसभा सीट से यूट्यूबर और AAP उम्मीदवार अवध ओझा चुनाव हार गए हैं. उनकी हार लगभग 28 हजार वोटों के अंतर से हुई है. भाजपा उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी इस सीट से चुनाव जीत गए हैं.

12:23 PM
फरवरी 8, 2025

Manish Sisodia Election Result: मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं

Jangpura Assembly Constituency: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP के बड़े नेता जंगपुरा से चुनाव हार गए हैं. भाजपा उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह यहां से चुनाव जीत गए हैं.

11:39 AM
फरवरी 8, 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: अन्ना हजारे की ये बात मान लेते तो चुनाव जीत जाते केजरीवाल? खुद अन्ना ने बताया है

Delhi Results: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार होती हुई दिख रही है. इस बीच अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक गुरु कहे जाने वाले अन्ना हजारे का एक बयान आया है. उन्होंने कहा है,

मैंने हमेशा कहा है कि एक उम्मीदवार का आचरण, विचार शुद्ध होना चाहिए, जीवन दोष रहित होना चाहिए, और त्याग होना चाहिए... इन गुणों से उम्मीदवार पर मतदाताओं का भरोसा बढ़ता है. मैंने ये बात उनको (अरविंद केजरीवाल को) बताया लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया, और अंत में उन्होंने अपना ध्यान शराब पर केंद्रित किया... शराब की दुकान बढ़ाने के कारण उनकी छवि खराब होने लगी.

11:33 AM
फरवरी 8, 2025

Delhi Election Results: "27 सालों बाद दिल्ली में भाजपा को जनादेश मिला है" RJD सांसद मनोज झा का बयान

दिल्ली चुनाव परिणाम 2025: RJD सांसद ने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा है कि भाजपा को जनादेश मिला है. उन्होंने कहा है,

ऐसा लग रहा है कि भाजपा की बढ़त लगभग निर्णायक है. अगर भाजपा को 27 साल बाद जनादेश मिला है, तो उसके साथ जिम्मेदारी भी आती है. ये चुनाव है, यही लोकतंत्र की खूबसूरती है. कब आपको अर्श पर बिठाएगा, कब आपको फर्श पर लाएगा और ये सभी पार्टियों पर लागू होता है.

11:28 AM
फरवरी 8, 2025

Delhi Chunav Parinam: AAP की सीटें घट रही हैं और भाजपा की सीटें बढ़ रही हैं, लेटेस्ट अपडेट देख लीजिए

Delhi Vidhan Sabha Chunav Parinam: चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा ने 43 सीटों पर और AAP ने 27 सीटों पर बढ़त बनाई है. आम आदमी पार्टी की सीटें लगातार घट रही हैं. अब तक के रुझानों के अनुसार, भाजपा बहुमत की ओर बढ़ती हुई दिख रही है.

11:24 AM
फरवरी 8, 2025

Delhi Election Results 2025: संदीप दीक्षित ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है, कांग्रेस ने हार मान ली?

Delhi Assembly Election Results: नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है. संदीप, दिल्ली की पूर्व ‘कांग्रेस मुख्यमंत्री’ शीला दीक्षित के बेटे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, कांग्रेस अब तक किसी भी सीट पर आगे नहीं चल रही है. उन्होंने कहा है,

इस समय तो ऐसा लग रहा है कि उनकी (भाजपा) सरकार बन रही है, 6 से 7 राउंड के बाद स्थिति साफ हो जाती है. ये जनता का फैसला है, हम सिर्फ इतना कह सकते हैं कि हमने मुद्दे उठाए, और काफी हद तक चुनाव हमारे उठाए मुद्दों पर आधारित था. अंत में जनता जो कहेगी वो मंजूर है.

11:19 AM
फरवरी 8, 2025

Ramesh Bidhuri Vs Atishi: अलका लांबा बुरी हार की ओर, लगभग 20 हजार वोटों से पीछे

Kalkaji Assembly Constituency Result: कालकाजी सीट पर आतिशी 2800 वोटों से पीछे चल रही हैं. 5 राउंड की गिनती के बाद उनको कुल 18719 वोट मिले हैं. भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी कुल 21519 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा को मात्र 1864 वोट मिले हैं.

इस बीच लांबा का एक बयान सामने आया है जिसमें वो कह रही हैं कि अभी जीत-हार के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. उन्होंने कहा है,

अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगा क्योंकि अभी 50% वोटों की भी गिनती नहीं हुई है, अभी 35-40% वोटों की गिनती बाकी है और कांटे की टक्कर है. कुछ भी हो सकता है…

11:11 AM
फरवरी 8, 2025

दिल्ली चुनाव: "केजरीवाल, सिसोदिया, आतिशी चुनाव हारेंगे", दिल्ली ने भाजपा को क्यों चुना?

Delhi Election Results Live: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली के लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट दिया है. उन्होंने कहा,

दिल्ली ने सुशासन चुनने का फैसला किया है, मुझे लगता है कि परिणाम भी इसी दिशा में जाएंगे. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी जैसे सभी बड़े चेहरे चुनाव हारेंगे क्योंकि उन्होंने लोगों को धोखा दिया है... ये सभी कार्यकर्ताओं का सामूहिक प्रयास है जिसके कारण ये परिणाम दिख रहा है…

11:06 AM
फरवरी 8, 2025

Arvind Kejriwal Election Result: अरविंद केजरीवाल चुनाव हार जाएंगे? नई दिल्ली सीट पर दिलचस्प टक्कर

New Delhi Constituency Election Result: नई दिल्ली की सीट से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, 6 राउंड की गिनती के बाद केजरीवाल 225 वोटों से पीछे चल रहे हैं. उनको कुल 12163 वोट मिले हैं.

भाजपा उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा 12388 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. वहीं कांग्रेस के संदीप दीक्षित 2050 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. संदीप दीक्षित दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे हैं. 

11:00 AM
फरवरी 8, 2025

Delhi Election Vote Counting: दिल्ली चुनाव में नीतीश कुमार और चिराग पासवान की पार्टी का क्या हुआ?

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: भाजपा ने अपने गठबंधन के दलों को भी दिल्ली चुनाव में सीटें दी हैं. नीतीश कुमार की पार्टी JDU को बुराड़ी की सीट और चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को देवली की सीट दी गई. 

देवली सीट पर चिराग की पार्टी के उम्मदीवार दीपक तनवार वोटों के भारी अंतर से दूसरे नंबर पर हैं. वो 14845 वोटों से पीछे चल रहे हैं. 6 राउंड की गिनती के बाद उनको मात्र 9833 वोट मिले हैं. AAP उम्मीदवार प्रेम चौहान 24678 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं.

बुराड़ी सीट से JDU उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार 2873 वोटों से पीछे चल रहे हैं. 3 राउंड की गिनती के बाद उनको कुल 11987 वोट मिले हैं. AAP के संजीव झा 14860 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं.

10:53 AM
फरवरी 8, 2025

Delhi Results: बहुमत के करीब पहुंची भाजपा, मनोज तिवारी ने कहा- और बढ़िया रिजल्ट आएंगे

दिल्ली चुनाव परिणाम 2025: रुझानों में भाजपा ने अब बहुमत का आकंड़ा पार कर लिया है. चुनाव आयोग के अनुसार BJP 40 सीटों पर आगे चल रही है. इस बीच भाजपा नेता मनोज तिवारी का बयान सामने आया है. भाजपा ने पिछला चुनाव तिवारी के नेतृत्व में ही लड़ा था जिसमें BJP की भारी हार हुई थी.

मनोज तिवारी ने कहा है,

रुझानों में भाजपा काफी आगे चल रही है, लेकिन हम नतीजों का इंतजार करेंगे. मुझे विश्वास है कि हमारी संख्या इससे भी बेहतर होगी... दिल्ली का हर वर्ग AAP से दूर हो चुका है. ये रुझानों में देखा जा सकता है. AAP की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार- यही कारण हैं कि उन्होंने लोगों का समर्थन खो दिया है...

10:45 AM
फरवरी 8, 2025

Delhi Election Results: प्रियंका गांधी ने अब तक दिल्ली चुनाव का रिजल्ट चेक ही नहीं किया

Delhi Vidhan Sabha Chunav Parinam: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पत्रकारों से कहा है कि उन्होंंने अब तक दिल्ली चुनाव का रिजल्ट देखा ही नहीं है. चुनाव आयोग के अनुसार, उनकी पार्टी का खाता खुलता हुआ नहीं दिख रहा है.


 

10:41 AM
फरवरी 8, 2025

Delhi Chunav Parinam: सभी 70 सीटों के लिए चुनाव आयोग का आधिकारिक आंकड़ा सामने आया

Delhi Assembly Election Results: चुनाव आयोग ने दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए शुरुआती रुझान बताने शुरू कर दिए हैं. इसके अनुसार, भाजपा बहुमत की ओर जाती दिख रही है. 40 सीटों पर उनकी बढ़त बन गई है. वहीं 30 सीटों पर आम आदमी की बढ़त है. अब तक के नतीजों के अनुसार, इस चुनाव को त्रिकोणीय बनाने में कांग्रेस को कोई सफलता नहीं मिल पाई है.

10:33 AM
फरवरी 8, 2025

Delhi Election Results Live: इलेक्शन रिजल्ट आने से पहले चुनाव आयोग पर INDIA गठबंधन के गंभीर आरोप, "वोटर लिस्ट में गड़बड़ी"

Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों के रुझान आ गए हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, 43 सीटों पर भाजपा और 27 सीटों पर AAP की बढ़त है. इस बीच महाराष्ट्र से शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि दिल्ली चुनाव में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की गई है. उन्होंने ऐसे ही आरोप महाराष्ट्र चुनाव को लेकर भी लगाए थे.

10:26 AM
फरवरी 8, 2025

Delhi Election Vote Counting: पटपड़गंज सीट से अवध ओझा हार जाएंगे? भाजपा उम्मीदवार रविंद्र नेगी से हाथ मिलाते नजर आए

दिल्ली चुनाव: पटपड़गंज सीट से भाजपा उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी 7229 वोटों से आगे चल रहे हैं. पिछले चुनाव में उनको मनीष सिसोदिया से हार मिली थी. हालांकि, उन्होंने कड़ी टक्कर दी थी. इस बार सिसोदिया ने ये सीट अवध ओझा (Avadh Ojha) के लिए छोड़ दी. AAP ने यूट्यूबर अवध ओझा को चुनावी मुकाबले में उतारा है. फिलहाल वो 11719 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

इस बीच अवध ओझा और रविंद्र नेगी का हाथ मिलाते हुए विजुअल आया है.

10:19 AM
फरवरी 8, 2025

Delhi Results: रुझानों में भाजपा को बहुमत, समर्थक ढोल-बाजे के साथ जश्न मना रहें

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 27 सालों के बाद दिल्ली में भाजपा वापसी के लिये तैयार है. अब तक के चुनाव नतीजों के अनुसार, भाजपा 41 सीटों पर आगे चल रही है. यानी की वो बहुमत की ओर है. इस बीच भाजपा समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. समर्थक ढोल-नगारे के साथ नाच-गाना कर रहे हैं.

10:12 AM
फरवरी 8, 2025

Delhi Election Results: "और लड़ो आपस में..." दिल्ली चुनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री का पोस्ट, कांग्रेस-AAP के झगड़े पर तंज कसा

दिल्ली चुनाव परिणाम 2025: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के लिए खाता खोलना भी मुश्किल नजर आ रहा है. ऐसे में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमल अबदुल्ला का एक बयान है. उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच चल रहे झगड़े पर तंज कसा है. दरअसल, लोकसभा चुनाव में दोनों दलों का गठबंधन था. लेकिन दिल्ली में केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार कर दिया था. अब तक नतीजे में AAP सत्ता से बाहर जाती हुई दिख रही है. अबदुल्ला का इशारा इसी ओर है.

10:08 AM
फरवरी 8, 2025

New Delhi Constituency Election Result: अरविंद केजरीवाल की सीट पर चौंकाने वाला रिजल्ट!

Arvind Kejriwal Election Result: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, नई दिल्ली की सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, तीन राउंड की गिनती के बाद केजरीवाल 343 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनको कुल 6442 वोट मिले हैं.

भाजपा उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा 6099 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. वहीं कांग्रेस के संदीप दीक्षित 1092 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. संदीप दीक्षित दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे हैं. 

10:01 AM
फरवरी 8, 2025

Delhi Chunav Parinam: ग्रेटर कैलाश, मटियाला और कोंडली सीट पर भाजपा की बढ़त, CM आतिशी पीछे चल रही हैं

Delhi Vidhan Sabha Chunav Parinam: ग्रेटर कैलाश से बीजेपी की शिखा रॉय आगे चल रही हैं.

मटियाला सीट से बीजेपी के संदीप सहरावत आगे हैं.

कोंडली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका गौतम आगे हैं.

मादीपुर सीट से बीजेपी के कैलाश गंगवाल आगे हैं.

AAP की राखी बिड़लान पीछे चल रही हैं

कालकाजी से CM आतिशी पीछे हो गई हैं. रमेश बिधूड़ी आगे चल रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा बहुत पीछे चल रही हैं.

नई दिल्ली सीट से केजरीवाल आगे चल रहे हैं.

जंगपुरा से मनीष सिसोदिया 1900 वोटों से आगे चल रहे हैं.

लाइव वीडियो यहां देखें-

9:58 AM
फरवरी 8, 2025

Delhi Assembly Election Results: 38 सीटों पर भाजपा और 26 सीटों पर AAP की बढ़त

Delhi Election Results 2025: चुनाव आयोग के मुताबिक, कुल 70 में से 64 विधानसभा सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. 38 सीटों पर भाजपा और 26 सीटों पर AAP की बढ़त है.
 

9:56 AM
फरवरी 8, 2025

दिल्ली चुनाव: मुस्लिम बहुल सीटों का हाल जान लीजिए

Delhi Election Results Live: दिल्ली की मुस्लिम बहुल सीटों के आंकड़े सामने आ गए हैं. इन सीटों पर भाजपा को जीत मिलती हुई दिख रही है. वाजीरपुर सीट से भाजपा की पूनम शर्मा, तुगलकाबाद सीट से भाजपा के रोहतास बिधूड़ी, ओखला सीट से भाजपा के मनीष चौधरी, सीलमपुर से BJP के अनिल कुमार और मुस्तफाबाद से भाजपा के मोहन सिंह आगे चल रहे हैं.

9:50 AM
फरवरी 8, 2025

Delhi Election Breaking: केजरीवाल, आतिशी और सिसोदिया आगे चल रहे हैं, रुझानों में AAP पीछे

Delhi Election Vote Counting: अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं. इससे पहले तीनों पीछे चल रहे थे. हालांकि, रुझानों में AAP पीछे चल रही है.
 

9:39 AM
फरवरी 8, 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव: बहुमत की ओर भाजपा, 46 सीटों के लिए चुनाव आयोग के आंकड़े आएं

Delhi Vidhan Sabha Chunav Parinam: चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा 32 सीटों पर और AAP 14 सीटों पर आगे चल रही है.

9:32 AM
फरवरी 8, 2025

Delhi Assembly Election Results: राजेंद्र नगर सीट से AAP और द्वारका सीट से BJP आगे चल रही है

Delhi Chunav Parinam: जनकपुरी सीट से BJP के आशीष सूद आगे चल रहे हैं. राजेंद्र नगर सीट से AAP के दुर्गेश पाठक आगे हैं. द्वारका सीट पर BJP के प्रद्युम राजपूत की बढ़त है.

9:26 AM
फरवरी 8, 2025

Delhi Election Results 2025: रुझानों में कांग्रेस का भी खाता खुला, भाजपा को बहुमत

Delhi Election Results Live: शुरुआती रुझानों में भाजपा को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. इंडिया टुडे ग्रुप के इनपुट्स के मुताबिक, 48 सीटों पर BJP की बढ़त है. 21 सीटों पर AAP और 1 सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.
 

9:13 AM
फरवरी 8, 2025

Delhi Election Vote Counting: चुनाव आयोग ने 19 सीटों के रुझान बताए, 15 पर भाजपा और 4 पर AAP आगे चल रही है

दिल्ली चुनाव: चुनाव आयोग ने 19 विधानसभा सीटों के रुझान बता दिए हैं. इसके अनुसार, 15 सीटों पर भाजपा और 4 सीटों पर AAP की बढ़त है. 

भाजपा इन सीटों पर आगे चल रही है-

BJP Leading Candidates Delhi Election
चुनाव आयोग के आंकड़ें.
Delhi Chunav
दिल्ली चुनाव

आम आदमी पार्टी (AAP) ने इन सीटों पर अपनी बढ़त बनाई है-

Delhi Election Results
AAP इन सीटों पर आगे चल रही है.
9:08 AM
फरवरी 8, 2025

Delhi Results: शुरुआती रुझानों में कौन आगे? केजरीवाल पीछे चल रहे हैं

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: EVM के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान कुछ इस प्रकार हैं-

भाजपा के दुष्यंत गौतम, करोलबाग से आगे चल रहे हैं.

AAP उम्मीदवार जुबैर अहमद, सीलमपुर से आगे चल रहे हैं.

जनकपुरी सीट पर AAP उम्मीदवार प्रवीण कुमार ने बढ़त बना ली है.

भाजपा के सतीश उपाध्याय, मालवीय नगर से आगे चल रहे हैं.

बुराड़ी सीट पर AAP के संजीव झा की बढ़त है.

AAP नेता सौरभ भारद्वाज, ग्रेटर कैलाश सीट पर पीछे चल रहे हैं.

रिठाला सीट पर भाजपा के उम्मीदवार कुलवंत राणा आगे चल रहे हैं.

बल्लीमारान सीट पर AAP के इमरान हुसैन की बढ़त है.

भाजपा के मनीष चौधरी, ओखला सीट पर आगे चल रहे हैं.

BJP के सतीश खुराना, मोती नगर सीट से आगे हैं.

शकूर बस्ती से AAP के प्रत्याशी सत्येंद्र जैन पीछे चल रहे हैं.

राजौरी गार्डन सीट पर भाजपा के मनजिंदर सिंह सिरसा की बढ़त है.

नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे हैं.

9:00 AM
फरवरी 8, 2025

Delhi Election Results: चुनाव आयोग के अनुसार 2 सीटों पर भाजपा की बढ़त, AAP और कांग्रेस का हाल जान लीजिए

दिल्ली चुनाव परिणाम 2025: इलेक्शन कमीशन के डेटा के अनुसार, भाजपा 2 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस और AAP की अभी किसी भी सीट पर बढ़त नहीं बनी है. 

विश्वास नगर और शाहदरा सीट पर भाजपा आगे चल रही है. विश्वास नगर सीट से ओम प्रकाश शर्मा (OM PRAKASH SHARMA) 1741 वोटों से और शाहदरा सीट से संजय गोयल (SANJAY GOYAL) 506 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Delhi Election Result 2025
दिल्ली चुनाव 2025 परिणाम.
8:51 AM
फरवरी 8, 2025

Delhi Vidhan Sabha Chunav Parinam: शुरुआती रुझानों में भाजपा को बहुमत

Delhi Chunav Parinam: अधिकतर मीडिया संस्थानों ने शुरुआती रुझानों में भाजपा की बहुमत दिखाई है. इससे पहले अधिकतर एग्जिट पोल्स में भी भाजपा की जीत की भविष्यवाणी की गई थी. हालांकि, AAP ने लगातार दावा किया है कि ये एग्जिट पोल्स गलत साबित होंगे.
 

8:47 AM
फरवरी 8, 2025

Delhi Assembly Election Results: पटपड़गंज सीट पर अवध ओझा का क्या हाल है?

Delhi Election Results 2025: पटपड़गंज सीट से AAP उम्मीदवार और यूट्यूबर अवध ओझा पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर पहले मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ा करते थे. इस बार वो जंगपुरा सीट से चुनावी मुकाबले में हैं.
#बल्लीमारान सीट से AAP के इमरान हुसैन आगे.
#बवाना सीट से AAP के जयभगवान उपकार आगे.
#चांदनी चौक से BJP के सतीश जैन आगे.
#मटियामहल सीट से AAP के मो. इकबाल आगे.
#नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल पीछे.
#जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया पीछे.

8:43 AM
फरवरी 8, 2025

Delhi Election Results Live: चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा इन सीटों पर आगे है

दिल्ली चुनाव: वोटों की गिनती को लेकर चुनाव आयोग के आंकड़े आने लगे हैं. आयोग के अनुसार, विश्वास नगर और शाहदरा सीट पर भाजपा आगे चल रही है. विश्वास नगर सीट से ओम प्रकाश शर्मा (OM PRAKASH SHARMA) 1549 वोटों से और शाहदरा सीट से संजय गोयल (SANJAY GOYAL) 506 वोटों से आगे चल रहे हैं.

8:40 AM
फरवरी 8, 2025

Delhi Election Vote Counting: इंडिया टीवी के शुरुआती रुझानों में भाजपा को बहुमत

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: अधिकतर मीडिया संस्थान शुरुआती रुझान में भाजपा की बढ़त है. इस बीच इंडिया टीवी ने रुझानों में दिखाया है कि भाजपा को बहुमत मिल रही है. इसके अनुसार, BJP 40 सीटों पर, AAP 28 सीटों पर और कांग्रेस 1 सीट पर आगे है.

8:33 AM
फरवरी 8, 2025

Delhi Results: रमेश बिधूड़ी और गोपाल राय आगे चल रहे हैं, आतिशी पीछे

दिल्ली चुनाव परिणाम 2025: शुरुआती रुझानों में मोती नगर सीट से BJP के हरीश खुराना आगे चल रहे हैं.
#कालकाजी सीट से आतिशी सिंह पीछे, रमेश बिधूड़ी आगे.
#बादली सीट से कांग्रेस के देवेंद्र यादव आगे.
#राजौरी गार्डन सीट से BJP के सिरसा आगे.
#आदर्श नगर सीट से BJP के राज कुमार भाटिया आगे.
#रोहिणी सीट से BJP के विजेंदर गुप्ता आगे.
#तिमारपुर सीट से AAP के सुरेंद्र पाल आगे.
#बाबरपुर सीट से AAP के गोपाल राय आगे.

8:30 AM
फरवरी 8, 2025

Delhi Vidhan Sabha Chunav Parinam: रुझानों में केजरीवाल, आतिशी और सिसोदिया तीनों पिछड़ गए हैं

Delhi Election Results: पोस्टल बैलेट की गिनती के रुझानों में पूर्व CM अरविंद केजरीवाल और वर्तमान CM आतिशी अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जंगपुरा की सीट पर पीछे चल रहे हैं.
 

वोटों की गिनती के लाइव अपडेट्स यहां देखें-

8:27 AM
फरवरी 8, 2025

Delhi Chunav Parinam: पोस्टल बैलेट के रुझानों में भाजपा बहुत आगे, सिर्फ 8 सीटों पर AAP की बढ़त

Delhi Assembly Election Results: पोस्टल बैलेट के रुझानों में भाजपा 17 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं 13 सीटों पर AAP और 1 सीट पर कांग्रेस की बढ़त है.