देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर (Delhi Air Pollution) पहुंच गया है. अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली और NCR में पिछले 24 घंटों में वायु प्रदूषण में काफी वृद्धि हुई है. वहीं गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 429 तक पहुंच गया. दिल्ली में 36 प्रदूषण मापक स्टेशन बनाए गए हैं. जिनमें से 32 स्टेशनों की स्थिति बेहद खराब है.
दिल्ली में छाई धुंध, बुधवार को रहा इस साल का सबसे ज्यादा AQI, CAQM ने जारी कर दी एडवाइजरी
Delhi Air Pollution: अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली और NCR में पिछले 24 घंटों में वायु प्रदूषण में काफी वृद्धि हुई है.
दिल्ली में बुधवार, 13 नवंबर को सुबह से ही धुंध छाई रही. दिल्ली में सबसे अधिक AQI 429 दर्ज किया गया. जो इस साल सबसे अधिक है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में 36 प्रदूषण मापक स्टेशन बनाए गए हैं. जिनमें से 30 निगरानी स्टेशनों की वायु गुणवत्ता को गंभीर बताया गया है.
AQI कितना होना चाहिए?मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस (MoES) के मुताबिक शून्य से 50 के बीच AQI को अच्छा माना जाता है. वहीं 51 से 100 के बीच संतोषजनक स्थिति होती है. 101 से 200 के बीच की स्थिति को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है. 201 से 300 के बीच 'खराब स्थिति' मानी जाती है. वहीं 401 से 450 को 'बहुत खराब'. उसके ऊपर यानी 450 से ऊपर को बेहद गंभीर स्थिती माना जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में धीमी हवा की गति और गिरते तापमान से स्थिति और खराब हो सकती है.
एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा और राजस्थान की सरकारों के लिए एडवाइजरी जारी की है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें दिल्ली और NCR में वायु प्रदूषण बढ़ाने वाली गाड़ियों पर रोक लगाने का प्रावधान है. ये एडवाइजरी राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर आधारित है. इसमें लाइफ खत्म हो चुकी गाड़ियों को चलाने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है. इसमें पुरानी गाड़ी BS-3 और BS-2 मॉडल की गाड़ियां NCR में चलने के लिए ऑथराइज्ड नहीं हैं. ऐसी गाड़ियों को चलने से रोकने के लिए काफी लंबे समय से प्रयास चल रहा है.
ये भी पढ़ें- ‘प्यार में लड़का-लड़की का Kiss करना स्वाभाविक... ' ये कह कोर्ट ने पूरा केस ही खारिज कर दिया
धुंध का कारण क्या है?आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर भारत में छाई धुंध का कारण हिमालय क्षेत्र में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हैं. इसकी वजह से हवाएं पश्चिम से पूर्व की ओर चलने लगीं. इस कारण से पाकिस्तान और पंजाब के ऊपर जमा हुआ प्रदूषण दिल्ली की तरफ आने लगा. गिरते तापमान के चलते प्रदूषण कोहरे में मिलकर यहां छा गया.
वीडियो: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के प्रदूषण पर तगड़ा सुना दिया