दिल्ली के एक वॉटर पार्क में रोलर कोस्टर झूले से गिरकर एक महिला की मौत हो गई. महिला अपने मंगेतर के साथ वॉटर पार्क गई थी. पुलिस ने बताया कि झूले पर सवारी करने के दौरान यह हादसा हुआ. रोलर कोस्टर से गिरने के बाद महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली में हवा में रोलर कोस्टर का स्टैंड टूटा, ऊपर से गिरी महिला की मौत
24 साल की प्रियंका अपने परिवार के साथ दिल्ली के चाणक्यपुरी में रहती थी. वे एक प्राइवेट कंपनी में सेल्स मैनेजर थीं. हाल ही में उनकी सगाई हुई थी. इस हादसे में उनकी मौत हो गई.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 साल की प्रियंका अपने परिवार के साथ दिल्ली के चाणक्यपुरी के विनय मार्ग पर सी-2 165 में रहती थीं. वे एक प्राइवेट कंपनी में सेल्स मैनेजर थीं. प्रियंका की सगाई निखिल के साथ फरवरी 2025 में हुई थी. परिजनों ने बताया कि 3 अप्रैल की दोपहर निखिल का फोन प्रियंका को आया और दोनों ने वॉटर पार्क जाने का प्रोग्राम तय किया. इसके बाद दोनों कापसहेड़ा बार्डर पास के मौजूद “फन एंड फूड” विलेज पहुंचे. यहां पर दोनों रोलर कोस्टर पर राइड के लिए पहुंचे. पुलिस ने बताया,
"रोलर-कोस्टर की सवारी के दौरान जब झूला ऊंचाई पर पहुंचा तो उसका स्टैंड टूट गया और प्रियंका सीधे नीचे गिर गई."
जमीन पर गिरने के बाद प्रियंका गंभीर रुप से घायल हो गईं और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद प्रियंका का शव उसके परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, पुलिस ने निखिल के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: छत से लटकते हुए बना रहा था एक्सरसाइज रील, सिर के बल गिरा शिवम फिर नहीं उठा
लापरवाही का आरोपप्रियंका के भाई मोहित ने वॉटर पार्क की ओर से लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि सुरक्षा के पर्याप्त उपाय नहीं थे. मोहित ने कहा,
''प्रियंका के गिरने के बाद उसे देर से अस्पताल ले जाया गया, जिसके कारण उसकी जान चली गई. अगर वॉटर पार्क में झूलों की मरम्मत की जरूरत थी, तो उन्हें क्यों खोला गया? ऐसी स्थिति में वहां लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है."
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक वॉटर पार्क की तरफ से दुर्घटना पर कोई बयान जारी नहीं किया है.
वीडियो: मैरिज एनिवर्सरी पर कर रहे थे डांस, स्टेज पर गिरे और मौत हो गई