The Lallantop

Dehradun Accident: BMW से रेस और पार्टी की बातों के बीच जीवित बचे युवक के पिता ने अब ये सब कहा है

Dehradun Innova accident: 12 नवंबर की देर रात हुए इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि एक शख़्स सिद्धेश अग्रवाल घायल है. उनके पिता विपिन अग्रवाल ने मीडिया से क्या-क्या कहा?

post-main-image
सिद्धेश अग्रवाल के पिता विपिन अग्रवाल ने कहा- बिना साक्ष्य इकट्ठा किए, कुछ भी छापने, कहने और लिखने से परहेज करें. (फ़ोटो - PTI/आजतक)

देहरादून में हुए भीषण कार हादसे (Dehradun Accident) में एकमात्र जीवित बचे युवक के पिता ने मीडिया से इस घटना के बारे में कोई अफवाह न फैलाने की अपील की है. साथ ही, लोगों से दुर्घटना में जान गंवाने वाले 6 युवाओं के प्रति सहानुभूति दिखाने का आग्रह किया है. उन्होंने ये भी अपील की है कि इसके बारे में आधी-अधूरी बातों पर विश्वास न करें. बता दें, 12 नवंबर की देर रात हुए इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी. हादसा इतना भीषण था कि लड़के-लड़कियों के शव 100-150 मीटर दूर तक सड़क पर इधर-उधर पड़े दिखे.

सिद्धेश अग्रवाल (25), इस घटना में जीवित बचे. उन्हें कई गंभीर चोटें आई हैं. उनके पिता विपिन अग्रवाल ने आजतक से कहा,

हम लोगों ने 6 बच्चों को खोया है. एक बच्चा ICU में है, जो वेंटिलेटर पर है. मैं मीडिया और सभी से कहना चाहता हूं कि हम सब शोक में हैं. इससे बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. मैं मीडिया वालों से अपील करता हूं कि इन बच्चों और उनके परिवारों के प्रति सहानुभूति रखें और ग़लत जानकारी ना फैलाएं. इस तरीक़े का माहौल ना बनाएं, जिससे समाज में ग़लत मैसेज जाए. पुलिस जांच कर रही है. जो भी होगा, जांच में पता चल पाएगा. बिना साक्ष्य और जानकारी इकट्ठा किए, कुछ भी छापने से, कहने से और लिखने से परहेज करें.

सिद्धेश के पिता विपिन की प्रतिक्रिया ऐसे समय में सामने आई है, जब कई दिनों से मीडिया में इस दुर्घटना को लेकर अलग-अलग तरह के दावे किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि सातों दोस्त एक पार्टी से लौट रहे थे और वो नशे में थे. ये भी कहा गया कि छात्रों की इनोवा टक्कर से पहले एक BMW कार से रेस कर रही थी. हालांकि, पुलिस ने अभी तक ये पुष्टि नहीं की है कि छात्र नशे में थे या नहीं. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

बताते चलें, ये हादसा 12 नवंबर की रात लगभग 1:30 बजे हुआ. देहरादून के ONGC चौक पर एक तेज़ रफ्तार इनोवा कार और कंटेनर की जबरदस्त टक्कर हो गई. कार एक्सीडेंट के वीडियो सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल हैं. ये इतने वीभत्स हैं कि हम इन्हें दिखा नहीं सकते. हादसा इतना भीषण था कि इनोवा कार की छत के परखच्चे उड़ गए. हादसे में मरने वालों में तीन युवक और तीन लड़कियां हैं.

ये भी पढ़ें - ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

इन सभी की उम्र 19 से 25 साल के बीच थी. इनकी पहचान देहरादून के रहने वाले गुनीत (19), ऋषभ जैन (24), नव्या गोयल (23), अतुल अग्रवाल (24) और कामाक्षी (20) तथा हिमाचल प्रदेश के कुणाल कुकरेजा (23) के रूप में हुई है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: स्पीड में ओवरटेक, कार की छत उड़ी, देहरादून एक्सीडेंट कैसे हुआ?