The Lallantop

जब पायलट नहीं है तो क्यों बैठाते हो? अब डेविड वॉर्नर ने एयर इंडिया पर उठाए सवाल

Air India Controversy: David Warner ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट कर Air India से नाराजगी जताई थी. इस पोस्ट पर एयर इंडिया की क्या सफाई आई है.

post-main-image
एयर इंडिया ने ख़राब मौसम का हवाला देते हुए क्या बताया? (फ़ाइल फ़ोटो - इंडिया टुडे)

एयर इंडिया अपनी ख़राब व्यवस्था के लिए फिर सवालों के घेरे में है. अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर ने एयर इंडिया (Air India David Warner) के रवैये पर निराशा जताई है. उनका कहना है कि जब वो फ़्लाइट में सवार हुए, तो उन्हें पता चला कि अंदर कोई पायलट ही नहीं है. इसके चलते उन्हें बेंगलुरु एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ा.

डेविट वॉर्नर ने पायलट की उपलब्धता सुनिश्चित किए बिना, यात्रियों को फ़्लाइट में चढ़ाने के एयर इंडिया के फ़ैसले पर सवाल उठाए. उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा,

हम बिना पायलट के फ़्लाइट में चढ़े हैं और फ़्लाइट में घंटों इंतजार किया है. आपने ये जानते हुए भी यात्रियों को फ़्लाइट में क्यों चढ़ाया कि आपके पास उड़ान के लिए कोई पायलट नहीं है?

david warner
डेविड वॉर्नर के पोस्ट पर एयर इंडिया ने क्या कहा?

दरअसल, वॉर्नर को हुई देरी का कारण, मौसम संबंधी रुकावट थी. जिससे क्रू मेंबर्स का शेड्यूल प्रभावित हुआ. डेविड वॉर्नर के पोस्ट के कुछ ही देर बाद एयर इंडिया की सफ़ाई भी आई. 

एयर इंडिया ने वॉर्नर के पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि बेंगलुरु में चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति बनी हुई है. इसके चलते कई एयरलाइनों में डायवर्जन और देरी हुई. इसी वजह से क्रू मेंबर्स को पहले से तय काम में रुकना पड़ा, जिससे डिपार्चर में देरी हुई. एयर इंडिया ने लिखा,

आपकी फ़्लाइट को चलाने वाले क्रू मेंबर्स का संचालन करने वाला चालक दल दूसरे असाइनमेंट पर रुका हुआ था. इसी के चलते ये सब हुआ. हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं. हमारे साथ उड़ान भरने का ऑप्शन चुनने के लिए आपका धन्यवाद.

ये भी पढ़ें- अमेरिका जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट मुंबई वापस लौटी!

बेंगलुरू का ख़राब मौसम

बता दें, 22 मार्च को बेंगलुरू में भारी बारिश हुई. इससे कई इलाक़ों में जलभराव और यातायात जाम हो गया. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक़, सुबह 8.30 बजे से शाम 8.30 बजे तक बेंगलुरू शहर में 3.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. इस दौरान ख़ूब गरज भी हुई. तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण कुछ इलाक़ों में पेड़ और टहनियां गिरने की घटनाएं सामने आईं. 

शहर के कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति में भी कुछ समय के लिए रुकावट पैदा हुई. कई जगहों पर ओलावृष्टि की ख़बर भी मिली. इन सबके चलते कई उड़ानें प्रभावित हुईं. बेंगलुरू में ख़राब मौसम के कारण एयर इंडिया की दो उड़ानों समेत कम से कम 19 उड़ानों को अन्य जगहों पर डायवर्ट करना पड़ा.

Shivraj Chouhan को मिली थी 'टूटी सीट'

इससे पहले, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी एयर इंडिया की ख़राब व्यवस्था की शिकायत की थी. उन्होंने फ़्लाइट में अपनी यात्रा के अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस दौरान उन्होंने एयरलाइन की सेवाओं पर गंभीर सवाल उठाए. पूछा कि जब यात्रियों से पूरा किराया लिया जाता है, तो उन्हें ख़राब सीटों पर बैठाना क्या धोखा नहीं है?

वीडियो: एयर इंडिया पर क्यों भड़के केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान? टूटी और धंसी हुई सीट पर किया सफर

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स