The Lallantop

हंसना है तो समय रैना का गालियों भरा शो ही क्यों, इस शख्स के बच्चों वाले वीडियो भी देख सकते हैं

कुछ कॉन्टेंट क्रिएटर्स अलग अप्रोच से कॉन्टेंट बना रहे है. जैसे पुनीत नाम के क्रिएटर, एक बॉलीवुड गाने की धुन पर 'क्यूट' लिरिक्स डालकर बच्चों के लिए गाने बना रहे हैं. हालांकि उनकी ये मासूम कोशिश अंत में फनी कॉन्टेंट ही परोसती है. अरिजीत सिंह के गाने को किड सॉन्ग में तब्दील कर दिया है.

post-main-image
बाई ओर कॉमेडियन समय रैना वहीं दाई ओर कंटेंट क्रिएटर पुनीत. (तस्वीर: सोशल मीडिया)

सोशल मीडिया खोलिए. इन्फ़्लुएंसर नजर आते हैं. इनकी पहुंच आपके बच्चों तक होती है. कुछ इन्फ़्लुएंसर्स का मज़ाक इस बात के लिए उड़ता है कि उनके कथित डैंक जोक्स बच्चों में ही सबसे ज्यादा चर्चित हैं. फिर एक रोज उनके शो में ऐसी बातें सुनाई देती हैं कि बच्चे क्या, मां-बाप सुनने में शरमा जाएं. क्योंकि मां-बाप के बारे में ही कुछ भी कहा जा रहा होता है. समय रैना के शो में  रणवीर इलाहाबादिया की ऐसी ही बातें सुर्खियों में हैं.

ऐसे में समझ नहीं आता बच्चे देखें तो क्या देखें? बच्चों की कहानी/कविताओं/कॉन्टेंट के नाम पर चैनल्स चल रहे हैं. वहां बच्चों को इंगेज रखने के लिए रंगों के साथ जो खेल किया जाता है वो डराता है. तभी सोशल मीडिया पर कुछ जेनुइन और निरापद नजर आता है तो तसल्ली होती है.

इसे भी पढ़ें - रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी स्थाई समिति के सामने बात रखेंगी

वहीं दूसरी ओर कुछ कॉन्टेंट क्रिएटर्स अलग अप्रोच से कॉन्टेंट बना रहे है. जैसे पुनीत नाम के क्रिएटर, एक बॉलीवुड गाने की धुन पर 'क्यूट' लिरिक्स डालकर बच्चों के लिए गाने बना रहे हैं. हालांकि उनकी ये मासूम कोशिश अंत में फनी कॉन्टेंट ही परोसती है. अरिजीत सिंह के गाने को किड सॉन्ग में तब्दील कर दिया है. गाने के बोल हैं- हाथी राजा बहुत बड़े, सूंड उठाकर कहां चले.

और क्या ही बताएं, आप वीडियो ही देख लो. 

वैसे गालियों से भरा शो बनाया जा सकता है तो पुनीत जैसा कॉन्टेंट बनाने में क्या ही दिक्कत हो सकती है. कई लोगों को उनका काम मासूमियत से भरा लगा तो कुछ को फनी. जैसे एक यूजर ने उनके वीडियो पर लिखा, “इस गाने में सूंड फाड़ दर्द है.”

puneet
स्क्रीनशॉट.

अनुज प्रजापति नाम के यूजर ने लिखा, "बच्चे बोलेंगे- उस रात अपुन दो बजे तक दूध पिया और डायपर खराब किया."

comment
स्क्रीनशॉट.

लकी ने लिखा, "इसे सुनकर बच्चे रोएंगे."

funny song
स्क्रीनशॉट.

पुनीत के बायो को देखने पर पता चलता है कि वो एक प्राइवेट कंपनी में वर्क फ्रॉम होम की जॉब करते हैं. खुद को लिरिसिस्ट, सिंगर, कंपोजर और वॉइस आर्टिस्ट भी बताते हैं. उनका एक यूट्यूब चैनल भी है. पुनीत के व्लॉग उनके दो बच्चों और उनके परिवार के इर्द गिर्द ही रहते हैं. जाहिर है उनका कॉन्टेंट बच्चों के साथ भी देखा जा सकता है.

वीडियो: एड शीरन को पुलिस ने बेंगलुरु में सड़क किनारे गाना गाने से रोका, वीडियो वायरल