The Lallantop

मध्यप्रदेश के शिवपुरी में दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या, वीडियो दहला देगा

Madhya Pradesh के Shivpuri जिले में एक Dalit Man Narad Jatav की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस हत्या का आरोप गांव के सरपंच और उनके रिश्तेदारों पर लगा है. पुलिस ने सरपंच समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

post-main-image
शिवपुरी में बोरवेल को लेकर युवक की हत्या. (तस्वीर : एक्स)

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक 26 साल के दलित युवक नारद जाटव की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. खबरों के मुताबिक नारद जाटव का बोरवेल को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया था. आरोप है कि उन्होंने लाठी-डंडों और रॉड से उन्हें इतना पीटा कि उनकी जान चली गई (Dalit Man Beaten to Death). आरोप है कि हत्या में गांव के सरपंच भी शामिल हैं. घटना को लेकर राज्य में सियासी प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हत्याकांड की वजह सालों पहले पुराने विवाद से जुड़ी बताई गई है. इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद भार्गव की रिपोर्ट के मुताबिक 26 नवंबर को नारद जाटव अपने मामा के घर इंदरगढ़ गांव गए थे. शाम के समय वो मामा के खेत में पानी लगाने गए. बोरवेल से सिंचाई के दौरान उनकी सुभाषपुरा पंचायत के सरपंच पद्म सिंह धाकड़ और उनके परिजनों से बहस हो गई.

क्या था विवाद?

नारद के परिवार और सरपंच के बीच बोरवेल को लेकर विवाद पुराना है. रिपोर्ट के मुताबिक सालों पहले नारद और सरपंच के परिवार वालों ने मिलकर इस बोरवेल को बनवाया था. नारद का परिवार इस बोरवेल से अपनी खेत की सिंचाई करता, जबकि सरपंच का परिवार इस पानी का इस्तेमाल अपने होटल में करता था.

रिपोर्ट में बताया गया है कि होटल तक पानी पहुंचाने के लिए सरपंच के परिवार ने नारद के परिवार की जमीन पर अवैध रास्ता बनाया था. इसी रास्ते को लेकर दोनों परिवार में खींचतान लगी रहती. हाल में दोनों पक्षों के बीच का विवाद ज्यादा बढ़ गया. मंगलवार को नारद ने होटल जाने वाली पाइपलाइन को हटा दिया. रिपोर्ट के मुताबिक गांव के सरपंच पदम धाकड़, उनके भाई मोहर पाल धाकड़, बेटे अंकुश धाकड़ और अन्य परिवार वालों ने नारद को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया. वायरल वीडियो में हमलावर तब तक मारते रहे जब तक नारद ने दम नहीं तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें - व्लॉगर के साथ अपार्टमेंट में गया, हत्या कर दो दिन शव के साथ गुजारे, फिर फरार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नारद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिवार ने सरपंच और उनके रिश्तेदारों पर सोची-समझी साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने सरपंच सहित आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

राजनीतिक प्रतिक्रिया

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा, 

"एक तरफ देश संविधान दिवस मना रहा है और बाबा साहेब आंबेडकर के विचारों की बात कर रहा है, तो दूसरी तरफ बीजेपी शासन में दलितों को लाठियों से पीट-पीटकर मारा जा रहा है."

dalit murder
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने BJP पर साधा निशाना.

वहीं बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस नेता के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, “मध्यप्रदेश में कानून का राज है और किसी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.” कांग्रेस ने इस घटना के बाद प्रदेश के सीएम और गृह मंत्री मोहन यादव के विदेश जाने पर सवाल उठाए. इस पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी अपने कार्यकाल के दौरान विदेश गए थे, इसलिए मौजूदा मुख्यमंत्री के विदेशी दौरे को मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए.

बीजेपी प्रवक्ता ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस घटना की सख्ती से जांच के आदेश दिए हैं और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

वीडियो: व्लॉगर की बेंगलूरु के अपार्टमेंट में हत्या, शव छोड़ भागा शख्स