उत्तर प्रदेश के करहल (UP Karhal) में एक दलित लड़की का शव बरामद हुआ है. इस कथित हत्या के पीछे प्रशांत यादव नाम के व्यक्ति का हाथ बताया जा रहा है. मृतक के परिवार ने का कहना है कि लड़की ने करहल उपचुनाव में भाजपा को वोट देने की बात की थी. उनका आरोप है कि प्रशांत यादव को ये बात पसंद नहीं आई थी. परिवार ने कहा कि युवक ने मृतक लड़की से समाजवादी पार्टी को वोट देने को कहा था. ऐसा ना करना पर 'परिणाम भुगतने की धमकी’ दी थी. परिवार का दावा है कि हत्या से पहले युवती का रेप किया गया था.
उपचुनाव के बीच करहल में दलित युवती का शव मिला, परिवार बोला- 'BJP को वोट करने को कहती थी'
Karhal News: परिवार ने कहा है कि आरोपी ने लड़की से समाजवादी पार्टी को वोट देने को कहा था. अन्यथा परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. परिवार के मुताबिक, युवती का रेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई.
इंडिया टुडे/आजतक के मुताबिक करहल के SP विनोद कुमार ने मामले को लेकर कहा,
"रात को 23 साल की एक युवती के गायब होने की जानकारी मिली थी. सुबह में उनका शव मिला है. उनके पिता ने 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आरोपियों के नाम प्रशांत यादव और मोहन कठेरिया है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती के माता-पिता ने बयान दिया है कि BJP को वोट देने से रोकने के लिए हत्या की गई है."
ये भी पढ़ें: निष्पक्ष चुनाव करवाइए... UP उपचुनाव को लेकर EC ने दी वार्निंग, अखिलेश यादव ने लगाए बड़े आरोप
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. भाजपा ने इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी की प्रदेश यूनिट ने अपने आधिकारिक X हैंडल से अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ एक पोस्टर डाला है. इसमें अखिलेश लाल टोपी पहने हुए हैं. पोस्टर पर लिखा है,
“लाल टोपी वाले ने दलित बिटिया की निर्ममता से हत्या की.”
वहीं पोस्ट के कैप्शन में लिखा है,
“सपा का नारा: साइकिल को नहीं देंगे वोट, तो गला देंगे घोंट. करहल में दलित बेटी की सपाई ने की निर्मम हत्या.”
मैनपुरी जिले के अंदर आने वाली करहल सीट पर उपचुनाव के लिए आज यानी 20 नवंबर को वोटिंग कराई जा रही है. इससे पहले करहल सीट से अखिलेश यादव को जीत मिली थी. फिर लोकसभा चुनाव 2024 में उनको कन्नौज सीट से भी जीत मिली. इसके बाद उन्होंने करहल की विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. इस इलाके में समाजवादी पार्टी की मजबूत पकड़ बताई जाती है. इस उपचुनाव में अखिलेश ने अपने भतीजे तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है. वहीं भाजपा ने तेज प्रताप के फूफा अनुजेश यादव को टिकट दिया है.
वीडियो: UP Bypolls: करहल में Akhilesh Yadav के भतीजे ने Yogi सरकार पर क्या आरोप लगा दिए?