मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 17 नवंबर की रात एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार कपल घायल हो गए (Bhopal Couple accident). दोनों करीब आधे घंटे तक सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़े रहे. एक्सीडेंट के कुछ देर बाद घटनास्थल से सरकारी काफिला गुजरा. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सीएम का काफिला था. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि काफिले में सीएम मौजूद थे या नहीं. पुलिस पर आरोप है कि वो घायलों को अस्पताल ले जाने के बजाय काफिला निकलवाने में लगी रही. अब खबर है कि सड़क दुर्घटना में घायल युवक की अस्पताल में मौत हो गई है.
MP: पुलिस सरकारी काफिला निकलवाती रही, घायल दंपती सड़क पर तड़पते रहे, पति की मौत
सड़क एक्सीडेंट से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि घायल पति-पत्नी सड़क के किनारे तड़प रहे थे. उनके पास से सीएम का काफिला निकल गया.
बाइक एक्सीडेंट की ये घटना भोपाल के वीआईपी रोड की है. दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 17 नवंबर की रात आकाश मालवीय अपनी पत्नी परी मालवीय के साथ एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कमला पार्क इलाके की तरफ जा रहे थे. तभी वीआईपी रोड स्थित होटल नूर-उस-सबा के पास उनका एक्सीडेंट हो गया.
काफिला गुजरा, मदद नहीं मिलीरिपोर्ट के अनुसार पति-पत्नी करीब आधे घंटे तक लहूलुहान हालत में सड़क पर तड़पते रहे. घटना के बाद मौके पर पुलिस और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. इसी दौरान वहां से सीएम का काफिला भी गुजरा. लेकिन पुलिस घायलों को अस्पताल ले जाने के बजाय काफिला निकालने के लिए सड़क खाली कराने में जुटी रही. हालांकि, पुलिस अफसरों का कहना है कि काफिले में सीएम मौजूद नहीं थे.
सड़क एक्सीडेंट से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि सड़क के किनारे घायल तड़प रहे थे. उनके पास से सीएम का काफिला निकाला गया. बाद में लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां कुछ ही देर बाद युवक को मृत घोषित कर दिया गया.
सीसीटीवी की जांच जारीफिलहाल ये साफ नहीं हो सका है कि किसी वाहन ने आकाश की बाइक को टक्कर मारी या वो खुद डिसबैलेंस होने के कारण गिर गए. रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने अनुमान लगाया है कि तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से उनकी मौत हुई. पुलिस हादसे के कारण जानने के लिए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है.
हादसे में आकाश की पत्नी के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. दोनों की शादी तीन साल पहले हुई थी.
उधर घटना को लेकर एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक बसंत कौल ने बताया,
“हादसे के बाद युवक-युवती सड़क की दूसरी ओर गिर गए थे. एम्बुलेंस करीब आधे घंटे तक नहीं आई. जिसके बाद डायल 100 की मदद से ट्रैफिक पुलिस के जवान ने दंपती को अस्पताल भेजा. उस वक्त तक युवक की सांसें चल रही थीं. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.”
पुलिस का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने समय रहते मुस्तैदी दिखाते हुए तत्काल घायल को इलाज के अस्पताल भेज दिया था.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: स्पीड में ओवरटेक, कार की छत उड़ी, देहरादून एक्सीडेंट कैसे हुआ?