The Lallantop

कुछ ही दूरी पर हो गया मर्डर, पुलिसकर्मी सोते रहे, वीडियो वायरल है

किसी ने पुलिसकर्मियों का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो बाद में वायरल हो गया. इसे लेकर जब पुलिस की फजीहत होना शुरू हुई तो अहमदाबाद पुलिस ने X पर प्रतिक्रिया दी. उसने बताया कि मामले के लिए ज़िम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

post-main-image
वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने शुरू की जांच. (फोटो- इंडिया टुडे)
author-image
अतुल तिवारी

गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस पर हत्या के एक मामले में कथित तौर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. आरोप ये है कि जिस जगह हत्या हुई, उससे कुछ ही दूरी पर PCR पुलिसकर्मी खाट बिछा कर सो रहे थे. उन्हें कथित तौर पर वारदात के होने का पता ही नहीं चला. पुलिसकर्मियों के घटना के समय सोने का एक वीडियो भी सामने आया है. इस बीच पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट मुताबिक, बीती 24 मार्च की रात अहमदाबाद स्थित कर्णावती अपार्टमेंट के पास कुछ अज्ञात हमलावरों ने दो युवकों पर हमला किया. पीड़ितों की पहचान विजय और प्रियेश के तौर पर हुई है. दोनों नरोरा गांव के रहने वाले हैं. घटना के वक्त दोनों युवक अपार्टमेंट के पास बैठे थे. उसी समय वहां से गुजर रहे छह लोगों ने उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी थी. दोनों ने इसका विरोध किया तो आरोपी उनसे बहस में उलझ गए. बात इतनी बढ़ी कि जयसिंह सोलंकी नाम के एक आरोपी ने विजय के सीने में चाकू घोंप दिया. प्रियेश ने जब विजय को बचाने की कोशिश की तो उसे भी हमला कर घायल कर दिया गया.

हमले में एक की मौके पर ही जान चली गई. दूसरे को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक लोगों ने पाया कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस की PCR वैन मौजूद थी. जब वे पास गए तो देखा कि दो पुलिसकर्मी खाट बिछाकर सो रहे थे. आरोप है कि उन्हें मर्डर की भनक नहीं लगी.

यह भी पढ़ेंः सड़क हादसे में महिला की मौत, पता चला साली से शादी करने के लिए पति ने दोस्त से कुचलवाया था

रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों ने पुलिसवालों को जगाया और मर्डर की जानकारी दी. इसी दौरान किसी ने पुलिसकर्मियों का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो बाद में वायरल हो गया. इसे लेकर जब पुलिस की फजीहत होना शुरू हुई तो अहमदाबाद पुलिस ने X पर प्रतिक्रिया दी. उसने बताया कि मामले के लिए ज़िम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो: पति ने पत्नी के साथ सेक्स का वीडियो बनाकर वायरल किया, हाईकोर्ट ने ये बड़ी बात कह दी