The Lallantop

'कांग्रेस से चुनाव' लड़ाने का वादा कर जयपुर के होटल में महिला से गैंगरेप

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो काफी समय से कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़ी हुई हैं. कई मौकों पर वो प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय आती जाती रही हैं. इसी दौरान उनकी पहचान बबलू नाम के व्यक्ति से हुई जिसकी कांग्रेस के कई नेताओं तक अच्छी पहुंच है.

post-main-image
कांग्रेस महिला कार्यकर्ता के साथ गैंगरेप की घटना.(तस्वीर : इंडिया टुडे)
author-image
शरत कुमार

राजस्थान के जयपुर में महिला ने तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने पीड़िता को आगामी निकाय चुनाव में पार्षद का टिकट दिलाने का वादा करके होटल में बुलाया था. इस दौरान आरोपियों ने कथित तौर पर खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया और पीड़िता के साथ बेहोशी की हालत में रेप किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इंडिया टुडे से जुड़े शरत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना जयपुर के सिंधी कैम्प पुलिस थाने की है. पीड़िता की उम्र 35 साल बताई जा रही है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो काफी समय से कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़ी हुई हैं. कई मौकों पर वो प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय आती जाती रही हैं. इसी दौरान उनकी पहचान बबलू नाम के व्यक्ति से हुई जिसकी कांग्रेस के कई नेताओं तक अच्छी पहुंच है.

आरोप के मुताबिक, बीते नौ अप्रैल को बबलू ने पीड़िता को जयपुर रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में बुलाया. पीड़िता शाम करीब 7.30 बजे होटल पहुंची. इस दौरान बबलू के दो अन्य साथी वसीम और मुन्ना भी वहां मौजूद थे. कुछ समय बाद बबूल ने कथित तौर पर एक कांग्रेस विधायक को फोन किया. लेकिन विधायक ने किसी कार्यक्रम में होने की बात कहकर फोन काट दिया.

इसे भी पढ़ें - युवक से पूछताछ करने गई यूपी पुलिस, घरवालों ने लात-घूसों और डंडों से बुरी तरह पीटा

इस पर बबलू ने पीड़िता को वापस कॉल करने की बात कही और उसे वहीं रोक लिया. आरोप के मुताबिक, आरोपियों ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर पीड़िता को बेहोश किया, इसके बाद तीनों आरोपियों ने उनके साथ गैंगरेप किया. जब अगले दिन पीड़िता को होश आया तो तीनों आरोपियों ने उसे धमकाया.

जिसके बाद शुक्रवार 11 अप्रैल को पीड़िता ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस नामजद रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

वीडियो: Agra: जानवर का कटा सिर मस्जिद में फेंकने वाले कौन?