सिद्दारमैया के बाद पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस के एक और नेता के बयान ने पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है. कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने पहलगाम हमले के पीड़ितों के दावों पर सवाल उठा दिए. अब बीजेपी उन्हें घेरती नज़र आ रही है.
'आतंकी के पास धर्म पूछने का वक्त होता है क्या?', कांग्रेस MLA का बयान पार्टी को भारी न पड़ जाए
महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने कर्नाटक के आबकारी मंत्री आरबी तिम्मापुर के बयान का समर्थन किया. तिम्मापुर ने कहा था, “जो व्यक्ति गोली चला रहा है, क्या वह जाति या धर्म पूछेगा, वह तो बस गोली चलाएगा और चला जाएगा?” वडेट्टीवार ने ना सिर्फ इसका समर्थन किया बल्कि नया विवाद भी खड़ा कर दिया.

महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने कर्नाटक के आबकारी मंत्री आरबी तिम्मापुर के बयान का समर्थन किया. तिम्मापुर ने कहा था, “जो व्यक्ति गोली चला रहा है, क्या वह जाति या धर्म पूछेगा, वह तो बस गोली चलाएगा और चला जाएगा?” वडेट्टीवार ने ना सिर्फ इसका समर्थन किया बल्कि नया विवाद भी खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा,
"सरकार को पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. वे कह रहे हैं कि आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों की हत्या की. क्या आतंकियों के पास इतना समय होता है कि वे धर्म पूछें? कुछ लोग कहते हैं कि ऐसा नहीं हुआ. आतंकवादियों का कोई धर्म या जाति नहीं होती. जिम्मेदार लोगों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. यही देश की भावना है."
विवाद बढ़ने के बाद विजय वडेट्टीवार ने अपने बयान पर सफाई दी. उन्होंने कहा,
"असल में, आतंकियों ने आकर जान ली और किसी से धर्म या जाति नहीं पूछी. अगर धर्म पूछा गया, तो इसका मकसद देश में अस्थिरता फैलाना, समुदायों के बीच विभाजन पैदा करना और देश को नुकसान पहुंचाना हो सकता है. जब भारत में आतंकवादियों ने लोगों से कलमा पढ़ने को कहा, तो यह पाकिस्तान के राजनीतिक इरादों को दर्शाता है. आतंकवादियों का कोई धर्म या जाति नहीं होती. हमें यह देखते हुए देश को बांटना नहीं चाहिए. उनका मकसद देश को बर्बाद करना है."
वडेट्टीवार ने सफाई तो दी, लेकिन इतने भर से डैमेज कंट्रोल होता नहीं दिख रहा. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता एक-दूसरे से आगे बढ़कर ‘पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की होड़’ में लगे हैं.
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा,
"कांग्रेस के नेता एक-एक कर पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की होड़ में हैं. अब विजय वडेट्टीवार कहते हैं कि सरकार जिम्मेदार है, पाकिस्तान जिम्मेदार नहीं है. और यह भी पूछते हैं कि क्या कोई सबूत है कि आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों की हत्या की."
शहजाद पूनावाला ने आगे कहा,
"यह पहली बार नहीं हो रहा है. एनसीपी-शरद पवार गुट के अनिल देशमुख ने भी इसी तरह की बातें कहीं हैं. सर्वदलीय बैठक में ये कहते हैं कि पाकिस्तान जिम्मेदार है, पाकिस्तान पर कार्रवाई करो, आतंकियों पर कार्रवाई करो, हम आपके साथ हैं. लेकिन बैठक के बाद ये कहते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई न करो."
विजय वडेट्टीवार के बयान के बाद कांग्रेस नेतृत्व ने अपने नेताओं को सख्त निर्देश दिया कि वे पहलगाम आतंकी हमले पर पार्टी की आधिकारिक राय से अलग कोई भी सार्वजनिक बयान न दें. बताया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी पार्टी नेताओं के बेतुके बयानों से ‘नाराज़’ थे क्योंकि इससे पार्टी के रुख को लेकर गलत संदेश गया.
वीडियो: बिलावल भुट्टो को शशि थरूर ने दिया जवाब, कांग्रेस नेता क्यों चिढ़े?