The Lallantop

शशि थरूर ने दिया बिलावल भुट्टो को जवाब, कांग्रेस के नेता ही राशन-पानी लेकर चढ़ गए

Shashi Tharoor ने Bilawal Bhutto के बयान को भड़काऊ करार दिया था. उन्होंने कहा कि India कभी Pakistan के खिलाफ साजिश नहीं करता. लेकिन अगर पाकिस्तान कुछ करते हैं तो उन्हें जवाब के लिए तैयार रहना होगा. प्रतिक्रिया पाकिस्तान की तरफ से आनी चाहिए थी, लेकिन आई कांग्रेस नेता उदितराज की ओर से.

post-main-image
उदित राज ने शशि थरूर को बीजेपी का प्रवक्ता बता दिया. (इंडिया टुडे)

कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) की धमकी का जवाब देने के बाद अपनी ही पार्टी के निशाने पर आ गए हैं. थरूर के रुख पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) ने पूछ दिया कि क्या वो BJP के प्रवक्ता हैं?

उदित राज ने ANI से बात करते हुए कहा, 

मैं शशि थरूर से पूछना चाहता हूं कि वह कांग्रेस पार्टी में हैं या बीजेपी में? क्या वह सुपर भाजपाई बनने की कोशिश कर रहे हैं? शशि थरूर को बीजेपी से पूछना चाहिए कि सरकार पीओके कब ले रही है? क्या बीजेपी ने उन्हें अपना प्रवक्ता नियुक्त किया है?

पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद कूटनीतिक कदम के तौर पर भारत ने पाकिस्तान के साथ किए सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था. इसके बाद बिलावल भुट्टो ने भारत को धमकी दी थी कि अगर सिंधु नदी का पानी नहीं बहेगा तो वह भारतीयों का खून बहा देंगे.

27 अप्रैल को ANI से बात करते हुए शशि थरूर ने बिलावल भुट्टो के बयान को भड़काऊ करार दिया. उन्होंने कहा, 

यह सिर्फ भड़काऊ बयानबाजी है. पाकिस्तानियों को यह समझना होगा कि बिना किसी कारण के वो भारतीयों को मार नहीं सकते. पाकिस्तान के खिलाफ हमने कोई साजिश नहीं की है. लेकिन अगर वो कुछ करते हैं, तो उन्हें जवाब के लिए तैयार रहना चाहिए. अगर खून बहेगा तो संभवत: हमारी तुलना में उनकी तरफ ज्यादा बहेगा.

थरूर ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत परमाणु हथियारों के संबंध में नो फर्स्ट यूज की नीति का पालन करना जारी रखेगा. लेकिन हमला होने पर जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखेगा.

ये भी पढ़ें - 'खुद ही लोगों को मरवाते हैं.. ' शाहिद अफरीदी ने पहलगाम अटैक पर बहुत 'घटिया' बातें बोलीं

पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक संबंधों में गिरावट आई है. और सैन्य तनाव अपने उच्चतम स्तर पर है. भारत ने 1960 में हुए सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है. पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं. और इस्लामाबाद स्थित भारतीय मिशन और नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी मिशन में कर्मचारियों की संख्या घटा दी है. 

वीडियो: शशि थरूर और पीयूष गोयल की साझा फोटो में उठते सवाल