The Lallantop

दिल्ली चुनाव: कांग्रेस की पहली लिस्ट आई, AAP विधायक अब्दुल रहमान को कहां से टिकट मिला?

सीलमपुर से AAP विधायक अब्दुल रहमान को भी पार्टी ने टिकट दिया है. रहमान दो दिन पहले ही पार्टी में शामिल हुए थे.

post-main-image
कांग्रेस की इस लिस्ट में पार्टी प्रवक्ता रागिनी नायक का भी नाम शामिल है. उन्हें वजीरपुर से चुनाव का टिकट मिला है. (फोटो- X)

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 12 दिसंबर को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी (List of Congress for Delhi polls). लिस्ट में कुल 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और पूर्व लोकसभा सांसद संदीप दीक्षित को नई दिल्ली विधानसभा से टिकट दिया गया है. वहीं दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली सीट के लिए चुना गया है.

कांग्रेस की इस लिस्ट में पार्टी प्रवक्ता रागिनी नायक का भी नाम शामिल है. उन्हें वजीरपुर से चुनाव का टिकट मिला है. सीलमपुर से AAP विधायक अब्दुल रहमान को भी पार्टी ने टिकट दिया है. रहमान दो दिन पहले ही पार्टी में शामिल हुए थे. उन्हें सीलमपुर सीट से ही मैदान में उतारा गया है. पहली लिस्ट इस प्रकार है-

Image
लिस्ट में कुल 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

कांग्रेस की लिस्ट ऐसे वक्त पर आई है जब एक दिन पहले AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार कर दिया था. ऐसी खबरें थीं कि दोनों पार्टियां दिल्ली चुनाव के लिए साथ आ सकती हैं. X पर एक पोस्ट में केजरीवाल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपने बल पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने साफ लिखा,

“कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की कोई संभावना नहीं है."

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी. लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे. पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट से उतारा गया है. पहले वो पटपड़गंज से चुनाव लड़े थे. ये सीट हाल ही में पार्टी में शामिल हुए एजुकेटर अवध ओझा को दी गई है.

इसके अलावा नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक और रोहिणी से प्रदीप मित्तल को टिकट थमाया गया है.

बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है. आप ने 2020 के विधानसभा चुनाव में 70 में से 62 सीटें जीती थीं. भाजपा ने आठ सीट अपने नाम की थीं. 1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर भाजपा राजधानी में अपनी वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

वीडियो: दिल्ली चुनाव को लेकर AAP की दूसरी लिस्ट जारी, मनीष सिसोदिया की सीट पर अब अवध ओझा लड़ेंगे