The Lallantop

सब्जी खरीदने को लेकर विवाद, बिहार के नवगछिया में दो समुदायों में मारपीट, पत्थरबाजी

Naugachia Violence: देखते ही देखते बहस पहले हाथापाई, फिर मारपीट में बदल गई. अभी बाजार में मौजूद बाकी लोग कुछ समझ पाते तब तक पत्थरबाजी भी शुरू हो गई.

post-main-image
इलाके में एहतियात के तौर पर भारी फोर्स तैनात है- प्रतीकात्मक तस्वीर (PHOTO- AajTak)

बिहार के नवगछिया में सब्जी खरीदने से शुरू हुआ विवाद भारी तनाव में बदल गया. बात इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते पहले मारपीट फिर पत्थरबाजी में बदल गई. इसके बाद दोनों तरफ भीड़ बढ़ने लगी. बाजार में मौजूद कई लोग इसमें घायल हो गए.

कैसे हुआ विवाद?

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार ये विवाद तब शुरू हुआ जब मुस्लिम समुदाय के कुछ बच्चे नवगछिया के पचगछिया बाजार में सब्जी खरीदने गए थे. इसी दौरान वहां मौजूद कुछ हिंदू समुदाय के युवकों से उनकी बहस हो गई. देखते ही देखते यह बहस पहले हाथापाई, फिर मारपीट में बदल गई. अभी बाजार में मौजूद बाकी लोग कुछ समझ पाते तब तक पत्थरबाजी भी शुरू हो गई. पत्थरबाजी और मारपीट के दौरान कई लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को इलाज के लिए गोपालपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है.

(यह भी पढ़ें: 'लालू भी चाहते थे वक्फ पर कड़ा कानून...' पुराना वीडियो शेयर कर जीतनराम मांझी का बड़ा दावा)

घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ नवगछिया ओम प्रकाश के नेतृत्व में 6 थानों की फोर्स ने पहुंच कर मोर्चा संभाला है. हालांकि दोनों पक्षों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं था. इसके बाद एसपी प्रेरणा कुमार और एसडीएम ऋतुराज प्रताप सिंह भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. चूंकि मामला दो समुदायों के बीच का है इसलिए पुलिस भी इस मामले में एहतियात बरत रही है. पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया है. पूरे बाजार में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए नवगछिया की एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया 

16 से 18 साल के कुछ लड़कों के बीच सब्जी खरीदने को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था. धीरे-धीरे झगड़ा बढ़ता गया और पत्थरबाजी शुरू हो गई. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति को काबू कर लिया है. दोनों पक्षों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा.

फिलहाल पछगछिया मार्केट में पुलिस बल तैनात है. लोगों की आवाजाही भी शुरू हो गई है. दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए क्षेत्र में एहतियातन पुलिस बल तैनात है.

वीडियो: मराठी न बोलने पर सिक्योरिटी गार्ड की पिटाई