The Lallantop

कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, दिल्ली से लेकर मुंबई तक गिरे दाम

Commercial LPG New Price: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार, 1 अप्रैल को कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में कटौती का एलान किया. ये बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं. कटौती प्रति सिलेंडर 41 रुपये की है.

post-main-image
कमर्शियल LPG सिलेंडरों की कीमतों में बड़ा बदलाव हुआ है (फोटो: आजतक)

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG सिलेंडर की (LPG Gas Cylinders Rate) कीमत में कटौती का एलान किया है. इससे फूड-कुकिंग और होटल बिजनेस से जुड़े कारोबारियों को राहत मिलेगी. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें जस की तस ही बनी हुई हैं. इनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.

कितने रुपये की हुई कटौती?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार, 1 अप्रैल को कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की कटौती का एलान किया. ये बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं. कटौती के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 1,762 रुपये प्रति सिलेंडर है. वहीं, मुंबई में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,714.50 रुपये (पहले 1,755.50 रुपये), कोलकाता में 1,872 रुपये (पहले 1,913 रुपये) और चेन्नई में 1,924.50 रुपये (पहले 1,965.50 रुपये) हो गई है.

14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये है. वहीं, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये.

ये भी पढ़ें: घरेलू LPG सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के रेट में इतना फर्क क्यों होता है?

क्यों कम हुए दाम?

LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव इंटरनेशनल एनर्जी मार्केट में कच्चे तेल और गैस की कीमतों के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है. इसके अलावा, सरकार की नीतियों और कंपनियों के मुनाफे को बैलेंस करने के लिए भी समय-समय पर कीमतों में बदलाव किया जाता है. क्रूड ऑयल की ग्लोबल प्राइस और अन्य बाजार कारकों के आधार पर तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को तेल और गैस की कीमतों में बदलाव करती हैं. पिछले महीने ही, 1 मार्च 2025 को कंपनियों ने बड़े शहरों में कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 6 रुपये की बढ़ोतरी की थी. 

पिछले कुछ सालों से कारोबारियों को कमर्शियल सिलेंडरों की कीमत में बढ़ोतरी का सामना करना पड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्च 2023 में, कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 352 रुपये की तेज उछाल देखी गई. जिससे रेस्टोरेंट और फूड-कुकिंग व्यवसाय से जुड़े कारोबारी तो प्रभावित हुए ही. साथ ही इसका असर आम-आदमी की जेब पर भी पड़ा. हालांकि, अब 1 अप्रैल, 2025 से इस कटौती के बाद से कारोबारियों को थोड़ी राहत जरूर मिली है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: LPG गैस सिलेंडर के दाम घटाने के पीछे मोदी सरकार का असली खेल ये है