कोयंबटूर पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में 37 साल के पादरी जॉन जेबराज पर केस दर्ज किया है. आरोपी जॉन जेबराज क्रॉस कट रोड स्थित किंग जेनरेशन प्रेयर हॉल के पादरी हैं. सेंट्रल ऑल वूमेन पुलिस को शिकायत मिली थी कि 21 मई, 2024 को जॉन जेबराज के घर गई 17 वर्षीय लड़की और उसकी 14 वर्षीय सहेली के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया था.
POCSO के तहत पादरी पर केस दर्ज, दो नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न का आरोप
कोयंबटूर पुलिस के मुताबिक दोनों पीड़िताओं को आरोपी पादरी के ससुर ने गोद लिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी John Jebaraj ने 17 और 14 साल की इन दोनों पीड़िताओं का 21 मई, 2024 को यौन उत्पीड़न किया था. जिसके बाद अब जाकर उस पर केस दर्ज किया गया है.

इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पीड़िताओं में से एक अनाथ है और उसे आरोपी पादरी के ससुर ने गोद (Adopt) लिया था. जबकि दूसरी पीड़िता उस लड़की की सहेली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना वाले दिन आरोपी के ससुर ही पीड़िताओं को घर पर बुलाया था. जहां कथित तौर पर उनका यौन उत्पीड़न किया गया.
पुलिस को मामले की जानकारी पीड़िता के घरवालों ने घटना के 11 महीने बाद दी. जिसके बाद POCSO अधिनियम की धारा 9 (I) (m) और 10 के तहत मामला दर्ज किया गया. फिलहाल आरोपी जॉन जेबराज केस दर्ज किए जाने के बाद से फरार है. जिला पुलिस ने फरार जॉन जेबराज को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम भी बनाई है.
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िताओं में से एक ने कोयंबटूर सेंट्रल के ऑल विमेन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें पादरी पर पार्टी के दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है. सूत्रों ने बताया कि शिकायतकर्ता ने हाल ही में अपने एक रिश्तेदार को इस घटना के बारे में बताया. जिसके बाद कथित यौन उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया और उसने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस के अनुसार, जेबराज क्रॉस कट रोड स्थित किंग्स जेनरेशन चर्च के मुख्य पादरी हैं. और लेवी मिनिस्ट्रीज नामक ईसाई मिशन को संभालते रहे हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी पादरी ने जीएन मिल्स क्षेत्र में कथित तौर पर इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने कहा कि पादरी देश भर में संगीत कार्यक्रम आयोजित करता था जहाँ वह ईसाई गीत गाता था. खबर लिखे जाने तक आरोपी पादरी पुलिस की गिरफ्त से दूर था.
वीडियो: Punjab: पादरी Bajinder Singh पर यौन उत्पीड़न की FIR दर्ज, पीड़िता ने खोला राज