महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी के बाद मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है (Kamra Kamra Controversy). कुणाल कामरा ने अपने एक इवेंट में डिप्टी सीएम शिंदे पर एक स्पूफ गाया था. इसके बाद शिंदे गुट की शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो जाकर तोड़फोड़ की. अब इस मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, एक और उपमुख्यमंत्री अजित पवार और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की भी प्रतिक्रिया आई है. फडणवीस ने कहा है कि स्टैंडअप कॉमेडी करने की आजादी है, लेकिन वो जो चाहें नहीं बोल सकते हैं.
वो गद्दार है... कुणाल कामरा के सपोर्ट में आए उद्धव, फडणवीस और अजित पवार क्या बोले?
Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा ने अपने एक इवेंट में डिप्टी सीएम Eknath Shinde पर टिप्पणी की थी. इसके बाद शिंदे गुट की शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो पर जाकर तोड़फोड़ की. इस पूरे मामले पर लगातार पॉलिटिकल रिएक्शंस आ रहे हैं.
.webp?width=360)
महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्टैंड अप कॉमेडियन कामरा ने जिस तरह से डिप्टी CM एकनाथ शिंदे का अपमान करने की कोशिश की है, वह गलत है. उन्होंने कहा,
‘हास्य से कोई समस्या नहीं है, लेकिन बड़े नेताओं को बदनाम करने और उनका अपमान करने का तरीका बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. कोई हम पर हास्य कर सकता है, लेकिन अपमानजनक बयान देना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. कामरा को माफी मांगनी चाहिए. वे अपने ’X' पोस्ट में जिस संविधान की किताब का इस्तेमाल कर रहे हैं, वही राहुल गांधी भी दिखा रहे हैं. उन दोनों ने संविधान नहीं पढ़ा है.'
आगे उन्होंने कहा कि जो देशद्रोही थे, उन्हें जनता ने घर भेज दिया है. जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे के जनादेश और विचारधारा का अपमान किया, उन्हें जनता ने उनकी जगह दिखा दी है.
ये भी पढ़ें: कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर की 'कॉमेडी' तो मच गया बवाल, शिवसेना वालों ने की जमकर तोड़फोड़
अजीत पवार क्या बोले?इस विवाद के बाद कुणाल ने अपने ‘X’ अकाउंट से एक फोटो पोस्ट किया था. जिसमें वो एक संविधान की प्रति पकड़े नजर आ रहे हैं. इसी तस्वीर पर डिप्टी सीएम अजीत पवार ने भी बयान जारी किया है. उन्होंने कहा,
उद्धव ठाकरे ने किया समर्थन‘किसी को भी कानून, संविधान और नियमों से परे नहीं जाना चाहिए. संविधान ने सभी को समान अधिकार दिए हैं. आप उस अधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं. हर व्यक्ति की राय अलग हो सकती है. विचार अलग हो सकते हैं. लेकिन जब आप अपनी बात कहते हैं, तो आपको एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर ध्यान रखना चाहिए कि इससे कानून और व्यवस्था बनाए रखने में हमारे पुलिस बल को कोई परेशानी न हो.’
जहां एक तरफ सत्तारूढ़ पार्टी के लोग कामरा पर भड़के हुए हैं. वहीं, इस हंगामे के बीच शिवसेना (UBT) के नेता उद्धव ठाकरे कामरा के समर्थन में आ गए हैं. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,
‘मुझे नही लगता है कुणाल कामरा ने कुछ गलत कहा है. जो गद्दार है वो गद्दार है.’
कुणाल कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ के मामले में खार पुलिस ने शिवसेना के युवा सेना महासचिव राहुल कनाल को हिरासत में लिया है. कुल 19 नामजद और 15 से 20 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. साथ ही कुणाल कामरा के ख़िलाफ भी FIR दर्ज की गई है.
वीडियो: सोशल लिस्ट : कुणाल कामरा और Blinkit CEO की कंट्रोवर्सी, नए साल में Orders का Data बताने के बाद बवाल