The Lallantop

गले में रुद्राक्ष, सिर पर ओम नमः शिवाय का साफा, चंपावत में मिली ये महिला पता है कहां की निकली?

चंपावत में भारत और नेपाल की सीमा पर एसएसबी ने एक महिला को पकड़ा है. 'संन्यासिनी' के वेश में वह बिना वीजा के भारत की सीमा में प्रवेश की कोशिश कर रही थी. एसएसबी ने दस्तावेजों की जांच के बाद उसे वापस नेपाल भेज दिया. लेकिन ये महिला नेपाल की भी नहीं है.

post-main-image
भारत-नेपाल सीमा (तस्वीरः इंडिया टुडे)

उत्तराखंड के चंपावत में भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को एक संदिग्ध महिला दिखी. सिर पर 'ओम नमः शिवाय' लिखा साफा बांधा था. गले में रुद्राक्ष की माला डाली थी और पहने थी सफेद धोती. दिखने में एकदम साध्वी जैसी. सुरक्षाबल के जवानों को थोड़ा शक हुआ. महिला को रोककर पूछताछ की गई तो उसने खुद को ‘संन्यासिनी’ बताया. जब जांच-पड़ताल की गई तो वह चीन की नागरिक निकली. नेपाल के रास्ते भारत में घुसने की जुगत में थी. उसके पास वीजा नहीं था लेकिन पासपोर्ट था.

चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने आज तक को बताया कि बुधवार की रात 2 बजे एसएसबी की टीम को ये महिला दिखी थी. मामला संदिग्ध लगा तो सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक लिया. पूछताछ की तो वह गोलमोल जवाब दे रही थी. एसएसबी के जवानों का शक और बढ़ गया. ठीक से पड़ताल की गई तो महिला के पास से एक पासपोर्ट मिला. इसमें उसकी पहचान 30 साल की यांग कियूहान के रूप में दर्ज थी. वह चीन की नागरिक थी.

महिला पर फिर क्या एक्शन लिया गया?

उसकी वेशभूषा ऐसी थी जैसे वह कोई साध्वी हो. उसने गले में रुद्राक्ष की माला डाली थी. सफेद धोती पहने हुए थी. सिर पर ‘ओम नमः शिवाय’ लिखा साफा बांध रखा था. और तो और, पुलिस को उसने 'संन्यासिनी' के तौर पर अपनी पहचान बताई थी. एसएसबी के कमांडेंट मनोहर लाल ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में भारत-नेपाल सीमा पर इस चीनी महिला को पकड़ा गया. प्रारंभिक जांच कर जवानों ने उसे इमिग्रेशन विभाग को सौंप दिया. जहां से उसे नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल के हवाले कर दिया गया है.

नेपाल सीमा पर एसएसबी अलर्ट

अधिकारियों ने इस दौरान ये भी बताया कि महिला के पास केवल नेपाल में प्रवेश के लिए मान्य पास था. भारत में प्रवेश के लिए परमिशन देने वाले वैध दस्तावेज नहीं थे. ऐसे में उसे नेपाल के सुरक्षाबलों को सौंप दिया गया. उन्होंने कहा कि फिलहाल भारत-नेपाल सीमा पर अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है. सीमा पार करने वालों के दस्तावेजों की ठीक से जांच की जा रही है. जिनके भी पास जरूरी कागज नहीं हैं, उन्हें वापस भेज दिया जा रहा है.  

वीडियो: 'सारी जमीनें हड़प ली गई हैं', वक्फ बोर्ड को लेकर पुराने बयान पर घिरे लालू यादव