छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने 25 लाख के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली को मार गिराया है. सुधीर नक्सली संगठन ‘दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर्स’ (DKSZCM) से जुड़ा था. मुठभेड़ के बाद प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि वह तेलंगाना का रहने वाला था. इसके अलावा घटनास्थल पर दो अन्य ‘पुरुष नक्सलियों’ के शव बरामद किए गए हैं. इनकी पहचान की जा रही है.
दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली मारा गया, सुरक्षाबलों ने 25 लाख का इनाम घोषित किया था
Bijapur-Dantewara Naxal Encounter: 25 मार्च की सुबह 8 बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. कई घंटों तक चली गोलीबारी के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों में एक की पहचान सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली के रूप में हुई.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़े जितेंद्र बहादुर की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार, 25 मार्च की सुबह 8 बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. कई घंटों तक चली गोलीबारी के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों में एक की पहचान सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली के रूप में हुई. बताया गया कि उस पर सुरक्षाबलों ने 25 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था.
रिपोर्ट के अनुसार मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है. इनमें एके-47, एसएलआर, इंसास राइफल, एक 303 राइफल, 12 बोर राइफल और अन्य विस्फोटक हथियार शामिल हैं.
दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया, “24 मार्च को मुखबिरों से सूचना प्राप्त हुई थी कि बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाकों में 10 से 12 माओवादी छिपे हुए हैं. इसके बाद माओवादी विरोधी अभियान के तहत दंतेवाड़ा DRG और बस्तर फाइटर्स की टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली. आज सुबह रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई. जिसमें तीन माओवादियों के शव बरामद किए गए.”
वहीं पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी ने बताया, “पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात DRG, STF, बस्तर फाइटर्स, कोबरा, CRPF, BSF, ITBP, CAF और अन्य सुरक्षाबल क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और विकास हेतु कार्य कर रहे हैं.” उन्होंने आगे बताया कि साल 2025 में बस्तर संभाग में सुरक्षाबलों द्वारा प्रतिबंधित एवं गैरकानूनी CPI माओवादी संगठन के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है. बस्तर रेंज में वर्ष 2025 में अब तक विभिन्न मुठभेड़ों के बाद 100 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं.
इसके अलावा पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप ने बताया कि आसपास के इलाको में सर्चिंग जारी है. सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद मामले की पूरी जानकारी दी जाएगी.
वीडियो: छत्तीसगढ़ में 30 नक्सली एनकाउंटर में ढेर, गृह मंत्री अमित शाह ने क्या बताया