The Lallantop

छत्तीसगढ़ में नाबालिग से रेप का दोषी जेल से बाहर आया, अपनी बेटी और भतीजी से किया रेप

Chhattisgarh के कोरिया जिले में एक व्यक्ति को अपनी बेटी और भतीजी के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पहले से ही एक रेप केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. और परोल पर बाहर आया था.

post-main-image
छत्तीसगढ़ में बेटी और भतीजी के साथ रेप का आरोपी गिरफ्तार (इंडिया टुडे)

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरिया जिले में परोल पर छूटे एक आरोपी पर अपनी नाबालिग बेटी और भतीजी के साथ रेप का आरोप लगा है. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने कोरबा जिले से गिरफ्तार किया.आरोपी पहले से रेप के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. और अंबिकापुर सेंट्रल जेल से परोल पर छूटकर घर आया था.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 में आरोपी और उसके पिता को एक नाबालिग रिश्तेदार के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. साल 2022 में इन दोनों को कोर्ट ने दोषी ठहराया. और आजीवन कारावास की सजा सुनाई.

साल 2020 में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी अपने सबसे छोटे बेटे के साथ घर छोड़कर चली गई थी. जिसके बाद से उसके दो नाबालिग बेटियों और एक नाबालिग बेटे की देखभाल उसके परिवार वाले कर रहे थे. इस महीने की शुरुआत में आरोपी और उसका पिता दोनों परोल पर बाहर आए. 19 अक्तूबर को दोनों अपने घर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक, उसी रात को आरोपी ने कथित तौर पर अपनी बेटी के साथ रेप किया. दो दिन बाद उसने अपनी बेटी को एक जंगली इलाके में ले गया. और उसके साथ फिर से रेप किया. जिसके बाद वह भागने में सफल रही.

अपनी बेटी के साथ कथित रेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने भाई के घर भाग गया. पुलिस ने बताया कि वहां उसने अपने भाई की दो नाबालिग बेटियों को अकेला पाया. और कथित तौर पर उनमें से एक लड़की को लेकर जंगल में गया. उसे रस्सी से बांध दिया. और उसके साथ रेप किया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी एक खाई में गिर गया. जिससे नाबालिग को अपने दांतों से रस्सी की गांठ खोलने का मौका मिल गया. फिर लड़की भागकर घर लौटी. और अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल: डॉक्टर ने महिला को बेहोशी का इंजेक्शन देकर 'रेप' किया, गिरफ्तार

22 अक्तूबर को आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की गई. लेकिन उसका सुराग नहीं मिला. 24 अक्तूबर को पुलिस को पता चला कि वह कोरबा जिले के बानेया गांव में है. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम उस इलाके में भेजा. जहां पता चला कि आरोपी बागपतेरा की पहाड़ियों में भाग गया है. दो दिन और रात तक पुलिस ने पहाड़ी के तीनों एग्जिट प्वाइंट पर डेरा डाला. और 26 अक्तूबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

वीडियो: प्रयागराज में 8 साल की बच्ची से रेप, मर्डर का आरोपी गिरफ्तार