The Lallantop

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 16 नक्सली मारे गए, 2 जवान घायल

Chhattisgarh Encounter: 29 मार्च की सुबह छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है.

post-main-image
सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है (फोटो: आजतक/सांकेतिक)
author-image
सुमी राजाप्पन

छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा बॉर्डर एरिया में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है (Chhattisgarh Encounter). अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है. इस इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी. जिसके बाद शुक्रवार, 28 मार्च की रात से ये ऑपरेशन शुरू किया गया.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार, 29 मार्च की सुबह छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. यह मुठभेड़ केरलापाल थाना क्षेत्र के एक जंगल में हुई. जहां सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. ये ऑपरेशन जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है. जिनमें AK 47, SLR, INSAS राइफल और रॉकेट लांचर समेत अन्य विस्फोटक पदार्थ शामिल हैं. इस मुठभेड़ में दो DRG के जवान भी घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए सुकमा लाया जा रहा है.

बता दें कि सुकमा, छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में माओवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से एक है. इससे पहले शुक्रवार, 28 मार्च को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED विस्फोट में एक जवान घायल हो गया था. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक (IG) सुंदरराज पी ने बताया, 

‘बेड़माकोटी की ओर नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED विस्फोट में एक जवान घायल हो गया. घायल जवान को नारायणपुर के जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है.’

ये भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली मारा गया, सुरक्षाबलों ने 25 लाख का इनाम घोषित किया था

इससे पहले मंगलवार, 25 मार्च को दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थे. इनमें एक 25 लाख रुपए का इनामी सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली भी शामिल था. घटनास्थल से भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किया गया था. पुलिस को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद DRG और बस्तर फाइटर्स की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली. सुरक्षा बलों को देखते ही नक्सली गोलीबारी करने लगे. जिसकी जवाबी फायरिंग में तीन नक्सली मौके पर ही ढेर हो गए.

वीडियो: छत्तीसगढ़ में 30 नक्सली एनकाउंटर में ढेर, गृह मंत्री अमित शाह ने क्या बताया