जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी के इकलौते विधायक मेहराज मलिक पर कथित तौर पर बीजेपी के विधायकों ने हमला कर दिया. घटना बीती 5 अप्रैल को विधानसभा परिसर के अंदर हुई जिसका वीडियो अब सामने आया है. खबरों के मुताबिक डोडा से AAP विधायक मेहराज मलिक ने हिंदुओं को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद BJP के नेताओं ने उन पर हमला कर दिया.
जम्मू कश्मीर विधानसभा में मारपीट, आप विधायक की टिप्पणी पर मचा बवाल
BJP विधायक विक्रम रंधावा ने मलिक पर हिंदुओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया. और मलिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और यहां तक कि उन पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) लगाने की बात कही.

इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक, मेहराज मलिक ने कहा था,
“जब कोई मुसलमान कुछ करता है तो BJP बवाल मचा देती है. लेकिन हिंदुओं की नशे की लत पर उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. पूछिए, क्या वे शराब की दुकानें बंद करेंगे? नहीं करेंगे, क्योंकि हिंदू त्योहारों, शादियों में शराब पीते हैं. वे नशे के आदी हैं, लेकिन BJP इस लत को खत्म नहीं करना चाहती. एक राजनेता का कोई धर्म नहीं होना चाहिए.”
इस बयान के बाद BJP नेताओं का गुस्सा भड़क उठा और विधानसभा के बाहर उन्होंने मलिक को घेरकर हमला कर दिया. वायरल वीडियो में BJP नेता मेहराज मलिक से धक्का-मुक्की करते दिख रहे हैं.
BJP विधायक विक्रम रंधावा ने मेहराज मलिक पर हिंदुओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया. उन्होंने मलिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. यहां तक कि उन पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) लगाने की बात कही.
रंधावा ने मीडिया से बात करते हुए कहा,
"उसने हिंदुओं को गाली दी है... हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे... उसने कहा ‘हिंदू तिलक लगाकर रेप करता है’... हम उसे इसका जवाब देंगे."
एक दूसरे वीडियो में विक्रम रंधावा ने कहा, "यह हमारी बदकिस्मती है कि ऐसे घटिया सोच वाले लोग विधायक बन गए हैं. चाहे वो किसी भी समुदाय से हों, उनकी हर बात BJP और हिंदुओं के खिलाफ होती है. उसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं... उसे नार्को टेस्ट से गुजरना चाहिए और हम स्पीकर से मांग करेंगे कि उसे विधानसभा से निलंबित किया जाए. वह हर दिन बकवास करता है."
एक और आपत्तिजनक टिप्पणी में रंधावा ने कहा,"एक छोटे-मोटे विधायक को लगता है कि वह हिंदुओं को गाली दे सकता है? आज हम उसे सबक सिखाएँगे."
विधानसभा में Mehraj Malik का विरोधइस बीच, मेहराज मलिक ने विधानसभा के अंदर एक टेबल पर खड़े होकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उन पर भाजपा द्वारा हिंसक हमला किया गया.
PDP कार्यकर्ताओं से भी हुई झड़पविधानसभा में हंगामा तब और बढ़ गया जब पीडीपी (PDP) के कार्यकर्ताओं और मेहराज मलिक के बीच झड़प हो गई. यह झड़प मलिक द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के खिलाफ पूर्व में की गई टिप्पणियों को लेकर हुई. इससे सदन को कार्य तीन घंटों के लिए स्थगित करना पड़ा.
वक्फ एक्ट पर चर्चा न होने देने के सरकार के फैसले के कारण यह पूरा विवाद भड़का. BJP विधायकों ने विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया और सरकार पर बेरोजगारी और दैनिक वेतनभोगियों के नियमितीकरण जैसे अहम मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया.
वीडियो: राजामौली, महेश बाबू की SSMB29 के बाद अल्लू अर्जुन, एटली का A6 का बजट सबसे ज़्यादा