होली के दिन चंडीगढ़ और मोहाली में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई. चंडीगढ़ के सेक्टर-25 में एक युवक की इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि वो अपने ऊपर अंडे फेंकने से मना कर रहा था. मृतक अंकित होली खेलकर सेक्टर-25 स्थित अपने घर लौट आया. जब वो नहाने गया तो कुछ युवक छत से उसके बाथरूम के ऊपर अंडे फेंकने लगे. अंकित ने ऐसा करने से मना किया तो आरोपी भड़क गए और उन्होंने अंकित पर चाकू से वार किया.
होली के दिन युवक पर अंडे फेंक रहे थे, मना किया तो चाकू मारकर हत्या कर दी
Chandigarh में Holi के दिन अंडे फेंकने से मना करने पर एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. एक अन्य घटना में Mohali में होली के दौरान मौका पाकर हमलावरों ने एक नाबालिग को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना शुक्रवार शाम करीब 7 बजे की है. अंकित ने बाथरूम से बाहर निकलकर देखा कि पड़ोस के घर से कुछ युवक अंडे फेंक रहे हैं. जब उसने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो दोनों में बहस शुरू हो गई. इस दौरान आरोपियों ने चाकू निकाला और अंकित के पेट में दो-तीन बार वार कर भाग गए.
अंकित को गंभीर हालत में सेक्टर-16 के सरकारी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल (GMSH) ले जाया गया, जहां से उसे PGI रेफर कर दिया गया. शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई. घटना के बाद सेक्टर-11 पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. अंकित के दोस्त सौरव पर भी हमला किया गया और उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने बताया कि सेक्टर-25 निवासी सौरव की शिकायत पर कुणाल, मणि और मोडू के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इन लोगों ने सौरव और उसके दोस्त अंकित उर्फ काका पर चाकू से हमला किया था. हमले के दौरान कुणाल ने अंकित पर चाकू से वार किया.
इस मामले में अंकित के परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ एक्शन ना लेने और ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. परिजनों ने मांग की है कि इस मामले में जो भी आरोपी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
दूसरी घटना मोहाली के बलौंगी थाना क्षेत्र की है. अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, होली के मौके पर पांच नाबालिगों ने 17 साल के आकाश की कथित तौर पर हत्या कर दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक का होली से दो दिन पहले पीड़ित से झगड़ा हुआ था. पीड़ित ने उसे सरेआम बार-बार थप्पड़ मारे थे. इसी रंजिश को लेकर आरोपी ने होली के दिन बाजार में आकाश को देखकर अपने दोस्तों को बुलाया और उसकी हत्या कर दी.
आकाश के पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे पर धारदार हथियार से हमला किया गया. आकाश ने बचने के लिए भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ दूर जाकर गया. परिजन आकाश को मोहाली के सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस मामले में पुलिस ने पांचों नाबालिग आरोपियों को पकड़कर किशोर न्याय गृह भेज दिया है. बलौंगी पुलिस स्टेशन में सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 (1) (हत्या), 190 (अवैध रूप से इकट्ठा होना) और 191 (3) (घातक हथियार से लैस होकर दंगा करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
वीडियो: Holi पर Tej Pratap Yadav ने पुलिसकर्मी से कराया डांस, BJP-JDU ने क्या कहा?