मुंबई स्थित ताज होटल के पास एक जैसी नंबर प्लेट की दो गाड़ियां खड़ी पाई गई हैं. पुलिस को इस बारे में जानकारी वहां खड़े एक गाड़ी के ड्राइवर द्वारा दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है. गाड़ियों को कोलाबा थाने ले जाया गया है. जहां आगे की पड़ताल की जा रही है.
ताज होटल के बाहर एक ही नंबर की दो गाड़ियां, असली खेल तो पकड़े जाने के बाद पता चला
मुंबई पुलिस को इस बारे में जानकारी वहां खड़े एक गाड़ी के ड्राइवर द्वारा दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है. गाड़ियों को कोलाबा थाने ले जाया गया है. इसके बाद पूरा केस खुला?

ताज महल होटल में हुबहू 2 नंबर प्लेट वाली जो गाड़ियां मिली हैं, वो दोनों ही गाड़ियां सेम मॉडल की भी हैं. बताया जा रहा है कि सेम नंबर वाली ये गाड़ियां होटल के गेट के अंदर थीं. आजतक से जुड़े दीपेश त्रिपाठी की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों गाड़ियां मारुति सुजुकी की हैं. इसमें से एक कार मारुति अर्टिगा है. जिसका नंबर MH01EE2388 है. इसी गाड़ी के पीछे सेम नंबर की एक और मारुति कार खड़ी पाई गई है.
चालान से बचने के लिए बदली नंबर प्लेटएनडीटीवी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल जो शुरुआती जानकारी सामने आ रही है, उसमें बताया गया कि एक कार ड्राइवर ने चालान से बचने के लिए गाड़ी की नंबर प्लेट बदली थी. इत्तेफाक से एक साथ असली नंबर की गाड़ी और नकली नंबर की गाड़ी होटल पहुंच गई. असली नंबर की गाड़ी के मालिक ने इस बारे में पुलिस को फौरन सूचित किया. जिसके बाद पुलिस जांच के लिए वहां पहुंची.
रिपोर्ट के अनुसार दो गाड़ियों में से एक गाड़ी शाकिर अली की बताई जा रही है. शाकिर अली का कहना है कि ये उनकी ओरिजनल गाड़ी है. शाकिर अली के दोस्त योगेंद्र शर्मा और संदीप यादव ने एनडीटीवी को बताया,
“कई बार अली जिस रास्ते नहीं जाते थे वहां का भी चालान उनके मित्र की गाड़ी पर आ जाता था. एक बार हमें दूसरी गाड़ी दिखाई दी जिसके बाद हमने उसकी फोटो खींची और अली को भेज दी.”
शुरुआती जांच के मुताबिक, एर्टिगा कैब मालिक को पिछले कई दिनों से चालान कटने के मैसेज आ रहे थे. उनकी गाड़ी ना होने के बावजूद जब चालान कट रहे थे तो पता चला कि कोई शख्स सेम नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर अपनी भी कैब चला रहा है. आज जब मालिक और उसके दोस्तों को गेटवे ऑफ इंडिया के पास नकली नंबर प्लेट की गाड़ी दिखाई दी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
वीडियो: Mumbai: ऑफिस में कलीग की शिकायत की तो अपहरण कर लिया