कनाडा के ओंटारियो के प्रीमियर (प्रमुख) डग फोर्ड ने 3 फरवरी को एक बड़ी घोषणा की. डग ने बताया कि उनकी सरकार एलन मस्क की सैटेलाइट कंपनी स्टारलिंक के साथ सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए होने वाले लगभग 870 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर रही है. ये फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में कनाडाई सामानों पर लगाए गए 25 फीसदी टैरिफ के जवाब में लिया गया है.
कनाडा का डॉनल्ड ट्रंप को तगड़ा जवाब, ओंटारियो ने एलन मस्क का स्टारलिंक कॉन्ट्रैक्ट रद्द किया
ये फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में कनाडाई सामानों पर लगाए गए 25 फीसदी टैरिफ के जवाब में लिया गया है. इससे पहले ओंटारियो के शराब नियंत्रण बोर्ड (LCBO) से अमेरिकी निर्मित शराब को हटाने का आदेश दिया गया था.

मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फोर्ड ने अपने बयान में बताया,
"हम स्टारलिंक के साथ प्रांत के कॉन्ट्रैक्ट को समाप्त कर देंगे. ओंटारियो उन लोगों के साथ व्यापार नहीं करेगा जो हमारी अर्थव्यवस्था को नष्ट करने पर तुले हुए हैं."
फोर्ड ने आगे बताया,
"आज के बाद से जब तक अमेरिकी टैरिफ हटा नहीं दिए जाते, तब तक के लिए ओंटारियो प्रांतीय अनुबंधों से अमेरिकी कंपनियों पर प्रतिबंध लगा रहा है."
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ओंटारियो सरकार खरीद पर सालाना 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करती है. साथ ही 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बुनियादी ढांचे पर खर्च करती है. उन्होंने कहा,
"अमेरिका के बिजनेस को अरबों डॉलर का नुकसान होगा. इसके लिए उन्हें केवल राष्ट्रपति ट्रंप को ही दोषी ठहराना चाहिए."
फोर्ड ने ये भी स्पष्ट किया कि कनाडा ने अमेरिका के साथ ट्रेड कॉन्फ्लिक्ट की शुरुआत नहीं की है. लेकिन प्रांतीय सरकार जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है. उन्होंने कहा,
"कनाडा ने अमेरिका के साथ ये लड़ाई शुरू नहीं की, लेकिन आपको ये मान लेना चाहिए कि हम इसे जीतने के लिए तैयार हैं."
इससे पहले फोर्ड ने एक आदेश जारी किया था, जिसमें ओंटारियो के शराब नियंत्रण बोर्ड (LCBO) से अमेरिकी निर्मित शराब को हटाने का आदेश दिया गया था. फोर्ड ने कहा था कि हर साल LCBO लगभग 100 करोड़ रुपये की अमेरिकी वाइन, बीयर, स्पिरिट और सेल्टज़र बेचता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
वीडियो: एलन मस्क ने क्यों कर दी US प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी की तारीफ़?