The Lallantop

एस जयशंकर के बयान को दिखाया, कनाडा ने गुस्से में ऑस्ट्रेलियाई चैनल को बैन कर दिया

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जयशंकर ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडा के आरोपों को लेकर जवाब दिया था.

post-main-image
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए एस जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कनाडा को जमकर लताड़ा. (तस्वीर : PTI)

कनाडा ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयंशकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस दिखाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के एक न्यूज चैनल को अपने देश में प्रतिबंधित कर दिया है. ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ ने एस जयशंकर और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को प्रसारित किया था. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयशंकर ने भारत-कनाडा के कूटनीतिक रिश्तों पर कड़ी टिप्पणी की थी. चैनल बैन करने के कनाडा के फैसले पर भारत ने हैरानी जताई है.

जयशंकर ने कनाडा पर क्या कहा?

एस जयंशकर 3 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल का बयान छापा है. इसके मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जयशंकर ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडा के आरोपों को लेकर जवाब दिया था. एस जयशंकर ने कहा था,

"पहली बात, कनाडा ने बिना किसी आधार के आरोप लगाने का एक पैटर्न बना लिया है. दूसरी चीज, कनाडा में हमारे राजनायिकों की निगरानी की जा रही थी, जो कि हमें कतई मंजूर नहीं है. और तीसरी चीज़ कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हुए हमलों को देखकर समझा जा सकता है कि वहां किस तरह भारत विरोधी तत्वों को जगह दी गई है."

यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर में खेत की जुताई के दौरान जमीन से निकला तलवारों, बंदूकों का बड़ा जखीरा

चैनल ब्लॉक किए जाने पर भारत की प्रतिक्रिया

ये प्रेस कॉन्फ्रेंस ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनेबरा में हुई थी. इसके प्रसारण के कुछ ही घंटों बाद कनाडा में कई लोग ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ का प्रसारण ब्लॉक किए जाने की बात करने लगे.

भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से भी इस मसले पर प्रतिक्रिया आई है. रणधीर जायसवाल ने कहा, 

“ऑस्ट्रेलिया टुडे चैनल का कनाडा में प्रतिबंधित किया जाना काफी अजीबोगरीब फैसला है. लेकिन इसके बावजूद मैं कहूंगा कि ये हरकतें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मुद्दे पर कनाडा के पांखड को सामने लाती हैं.”

भारत ने कनाडा में काउंसर कैंप को रद्द किया

पिछले दिनों ब्रैम्प्टन के एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाए जाने के बाद भारत ने कनाडा में काउंसुलर कैंप को कैंसिल कर दिए हैं. रणधीर जायसवाल ने बताया कि यह फैसला सुरक्षा के लिहाज से लिया गया है.

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, काउंसुलर कैंप एक तरह के रूटीन ऑपरेशन होते हैं. इसके जरिए भारतीय नागरिकों को डॉक्युमेंटेशन और सर्टिफिकेट बनाने में मदद की जाती है.

वीडियो: Rahul Gandhi, Uddhav Thackeray के साथ मंच पर पहुंचे, BJP Government पर क्या बताया?