The Lallantop

लिव-इन पार्टनर के 50 टुकड़े कर जंगल में फेंके, कुत्ते से पता चला हत्या हुई है

आरोपी की पहचान नरेश भेंगरा के रूप में हुई है. वो कसाई का काम करता है. आरोपी गंगी कुमारी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था. नरेश की उम्र 25 साल और गंगी की उम्र 24 साल थी. दोनों जोरदाग गांव के रहने वाले थे.

post-main-image
आरोपी की पहचान नरेश भेंगरा के रूप में हुई है. (फ़ोटो/PTI)

झारखंड के खूंटी जिले में एक शख्स को अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या करने और उसके शव को 50 टुकड़ों में काटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी कसाई का काम करता है. उसका कथित तौर पर दूसरी महिला से शादी को लेकर लड़की से झगड़ा हुआ था. यह घटना दो हफ्ते पहले की है. लेकिन पुलिस को इसके बारे में 24 नवंबर को पता चला, जब एक आवारा कुत्ते को जंगल के इलाके में मानव अवशेषों के साथ देखा गया.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी की पहचान नरेश भेंगरा के रूप में हुई है. बताया गया है कि वो गंगी कुमारी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था. नरेश की उम्र 25 साल और गंगी की उम्र 24 साल थी. दोनों जोरदाग गांव के रहने वाले हैं. तमिलनाडु में रहकर काम करते थे. पुलिस के अनुसार, दोनों पिछले कुछ सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. लेकिन नरेश ने पीड़िता की जानकारी के बिना खूंटी में दूसरी महिला से शादी कर ली थी. बाद में वह तमिलनाडु वापस आ गया और गंगी के साथ रहने लगा.

रिपोर्ट के मुताबिक 8 नवंबर को गंगी और नरेश खूंटी आए. वहां गंगी ने नरेश से कहा कि वह उसे उसके गांव लेकर जाए. इस पर दोनों का झगड़ा हुआ. बाद में गंगी ने कहा कि नरेश उसके पैसे लौटा दे. इसके बाद नरेश गंगी को अपने घर के पास एक जंगली इलाके में ले गया. वहां उसने कथित तौर पर गंगी के दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया. फिर उसने शव को करीब 50 टुकड़ों में काटा और अवशेषों को जंगली जानवरों के खाने के लिए फेंक दिया.

यह भी पढ़ें: लिव-इन पार्टनर ने लगाया रेप का आरोप, युवक ने कोर्ट को 11 महीने का रिलेशनशिप कॉन्ट्रैक्ट दिखा दिया

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने बताया कि आरोपी तमिलनाडु में कसाई का काम करता है. उनके मुताबिक 24 नवंबर को एक कुत्ते को मानव शरीर के कुछ हिस्सों के साथ देखा गया था. इसके बाद मृतक युवती के अवशेष जंगल से बरामद किए गए. पुलिस को जंगल में एक बैग भी मिला जिसमें गंगी का सामान था, जिसमें उसका आधार कार्ड और फोटो थे. गंगी मां ने सामान और बेटी की पहचान की.

रिपोर्ट के मुताबिक बरामद सामान में खून से सनी दराती और बगीचे की कुदाल भी शामिल है. पुलिस ने नरेश को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ के दौरान उसने युवती की हत्या और उसके शव के टुकड़े करने की बात कबूल कर ली. 

वीडियो: आसान भाषा में: क्या 'लिव-इन रिलेशनशिप' वाकई में वेस्टर्न विचार है?