एक तरफ हैं Nikhil Kamath जो स्टॉक ब्रोकिंग फर्म Zerodha के फाउंडर में से एक हैं मगर आजकल अपने पॉडकॉस्ट के लिए खूब जाने जाते हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इनके साथ पॉडकास्ट में नजर आए थे. दूसरी तरफ हैं अमेरिकी अरबपति Bryan Johnson जो अपने बिजनेस से ज्यादा जवान रहने की सनक के लिए जाने जाते हैं. इनके जीवन का एक्कै मकसद है - हर दम जवान रहना. इसके लिए हर साल साढ़े 16 करोड़ रुपये से ज़्यादा खर्च करते हैं. माने जो ये निखिल के पॉडकास्ट (Nikhil Kamath Bryan Johnson podcast) में नजर आते तो क्या ही बात होती.
Nikhil Kamath का पॉडकास्ट छोड़ 10 मिनट में निकल गया 'हर दम जवान' रहने की सनक वाला अरबपति
हमेशा जवान रहने की सनक के लिए वाले और हर साल इसके लिए अपने शरीर पर साढ़े 16 करोड़ रुपये से ज़्यादा खर्च करने वाले अमेरिकी अरबपति Bryan Johnson भारत में थे. देसी अरबपति और Zerodha के फाउंडर Nikhil Kamath के साथ बतियाने (Nikhil Kamath Bryan Johnson podcast) वाले थे. ऐसा क्या हुआ जो पॉडकास्ट सिर्फ 10 मिनट चला.

अब आप कहोगे 'आते' का क्या मतलब है. आने वाले थे. आए भी थे मगर सिर्फ 10 मिनट के लिए. उसके बाद छोड़कर चले गए. ना-ना निखिल से उनकी दोस्ती है मगर भारत के प्रदूषण से कट्टी है. खुद का एयर प्यूरीफ़ायर लेकर आए थे. सेटअप भी मुंबई के आलीशान सी-फेसिंग अपार्टमेंट था मगर चला सिर्फ 10 मिनट. पूरा पॉडकास्ट 10 मिनट में बताते.
Bryan को मुंबई का AQI नहीं भायाBryan Johnson मुंबई में थे और निखिल के साथ पॉडकास्ट की तैयारी भी हो गई थी. क्योंकि ब्रायन अपनी सेहत को लेकर बहुत सतर्क हैं. हमेशा जवान रहने के लिए रोज़ 111 गोलियां खाते हैं. बकौल जॉनसन, अभी उनकी हड्डियां 30 साल की हैं और दिल 37 साल का. इसके आगे आप इधर पर क्लिक करके पढ़ लीजिए. जाहिर सी बात है कि उनका अपना प्रोटोकॉल होगा.

खबरों के मुताबिक मुंबई के बांद्रा में एक सी-फेसिंग अपार्टमेंट (जहां से समुद्र नजर आता है) में ये सेटअप था, वहां उनके लिए हवा की गुणवत्ता का खास ख्याल रखा गया था. बाहर भले AQI 160 था लेकिन अंदर कमरे में इसे 130 पर कंट्रोल किया गया था. ब्रायन अपने साथ एयर प्यूरीफ़ायर भी लाए थे और उन्होंने N95 मास्क भी पहना था. निखिल ने भी अपनी Linkedin पोस्ट में बांद्रा में उस समय के AQI का जिक्र किया है. हालांकि पॉडकास्ट से पहले सब ठीक था मगर 10 मिनट तक. ब्रायन ने खुद एक्स पर पोस्ट करके बताया है.
उनके मुताबिक़,
जब मैं भारत में था, तो मैंने खराब वायु गुणवत्ता के कारण इस पॉडकास्ट को जल्दी समाप्त कर दिया था. समस्या यह थी कि जिस कमरे में हम थे, उसमें बाहर की हवा अंदर आ रही थी, जिससे मेरे द्वारा लाया गया एयर प्यूरीफ़ायर अप्रभावी हो गया था. AQI 130 था और PM2.5 75 µg/m³ था, जो 24 घंटे के एक्सपोज़र में 3.4 सिगरेट पीने के बराबर है. यह भारत में मेरा तीसरा दिन था और वायु प्रदूषण के कारण मेरी त्वचा पर दाने निकल आए थे. मेरी आंखें और गले में जलन महसूस हो रही थी.

उन्होंने पोस्ट में भारत की खराब वायु गुणवत्ता पर काफी कुछ लिखा है.
भारत में वायु प्रदूषण इतना सामान्य हो गया है कि इसके नकारात्मक प्रभावों के बारे में सभी को पता होने के बावजूद कोई नोटिस ही नहीं करता. लोग बाहर भाग रहे होते हैं. बच्चे जन्म से ही इसके प्रभाव में आ जाते हैं. किसी ने भी ऐसा मास्क नहीं पहना जो जोखिम को काफी हद तक कम कर सके. यह सब काफी भरमाने वाला है.
उन्होंने आगे लिखा कि सबूतों से पता चलता है कि भारत सभी कैंसरों का इलाज करने की तुलना में वायु की गुणवत्ता को बेहतर करके अपनी आबादी के स्वास्थ्य में अधिक सुधार कर सकता है.
सरकार को टारगेट करते हुए ब्रायन ने लिखा,
मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि भारत के नेता वायु गुणवत्ता को राष्ट्रीय आपातकाल क्यों नहीं बनाते. मैं नहीं जानता कि कौन से हित, पैसा और ताकत चीजों को वैसे ही बनाए रखते हैं जैसे वे हैं, लेकिन यह वास्तव में पूरे देश के लिए बुरा है.
जाहिर सी बात है ब्रायन काफी परेशान और चिंतित लग रहे हैं. सोशल मीडिया इस पर दो भागों में बंट गया है. कोई उनकी तरफ तो कोई दूसरी तरफ.
वीडियो: गुस्से में क्यों दिखे Rahul Gandhi, संसद में PM को क्यों दिखाया फोन?