The Lallantop

बिल्ली ने रास्ता काटा तो महिला ने उसे जलाकर मार डाला, साथियों समेत FIR दर्ज

दिल के दहला देने वाली ये घटना यूपी के मुरादाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र की है. पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि वन्यजीव क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली से मिले मेल के आधार पर FIR दर्ज की गई है. मेल में बताया गया है कि राजीव सिंह नाम के फेसबुक पेज से एक वीडियो अपलोड किया गया.

post-main-image
AI Image.
author-image
जगत गौतम

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बिल्ली को जलाकर मार देने का मामला सामने आया है. बताया गया कि महिला और उसके साथी बिल्ली के रास्ता काटने से नाराज़ थे. यही नहीं महिला और उसके साथियों ने बिल्ली की जलाकर हत्या करने का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. मामला पुलिस तक पहुंचा तो महिला और उसके साथियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, मामला मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र का है. पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि वन्यजीव क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली से मिले मेल के आधार पर FIR दर्ज की गई है. मेल में बताया गया है कि राजीव सिंह नाम के फेसबुक पेज से एक वीडियो अपलोड किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः MP: महू में भारत की जीत के बाद भड़की हिंसा, मस्जिद के पास हुई पत्थरबाजी, वाहनों को लगाई आग

FIR के मुताबिक, वीडियो में बाइक पर युवती और उसके साथी सवार थे. ये लोग बिल्ली को पकड़कर पीटते हुए दिख रहे हैं. पिटाई से बिल्ली की मौत हो जाती है. इसके बाद ये लोग बिल्ली पर पेट्रोल डालकर आग लगाते हैं. बाइक का नंबर चेक करने पर पता चला कि बाइक भोजपुर के लालूवाला की रहने वाली किसी प्रिया के नाम से रजिस्टर्ड है.

महिला और उसके साथियों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39 और 51 में FIR दर्ज हुई है. इन धाराओं में तीन साल की सज़ा और एक लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान है.

ये भी पढ़ेंः Jio यूजर्स, अब आपको मोबाइल पर 'सनीमा' देखने के लिए पैसा देना होगा

हिंदुस्तान के मुताबिक, इससे पहले 1 मार्च को वेस्टर्न यूपी के अमरोहा जिले में पालतू बिल्ली की मौत से दुखी होकर एक महिला ने सुसाइड कर ली थी. पुलिस का कहना था कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी. उसका इलाज मुरादाबाद में चल रहा था. वहीं महिला के परिवार वालों का कहना था कि उसने कुछ समय पहले एक बिल्ली पाली थी. पिछले दिनों बिल्ली गंभीर रूप से बीमार हो गई थी. इसके बाद उसकी मौत हो गई. महिला तीन दिनों तक बिल्ली के शव के साथ ही सोती रही. माता-पिता के कई बार समझाने के बावजूद वह नहीं मानी. इसी के कुछ दिन बाद महिला के कथित तौर पर सुसाइड कर ली.

वीडियो: Shami की मां के पैर छुए, Anushka से गले मिले, फाइनल जीतने के बाद Virat Kohli के वायरल मोमेंट्स