एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर की गई टिप्पणी को लेकर विवादों में फंसे कुणाल कामरा (Kunal Kamra) के सभी शो बुक माय शो (BookMyShow) से हटा दिए गए थे. पोर्टल पर परफॉर्म करने वालों की सूची से भी उनका नाम हटा दिया गया है. इसके बाद मामला सोशल मीडिया पर गरमा गया. लोगों ने बुक माय शो पर सवाल उठाए, तो कामरा ने भी पोर्टल को एक खुली चिट्ठी लिख दी. अपनी चिट्ठी में कामरा ने चुटकी लेते हुए लिखा—‘मुझे पता है कि आपको राज्य (स्टेट) से अपने संबंध ठीक रखने हैं, लेकिन कम से कम मेरे दर्शकों का डेटा तो मुझे दे दीजिए.’
'डिलिस्ट करना हमारा काम नहीं...' कुणाल कामरा के इल्जाम पर BookMyShow का जवाब आया है
BookMyShow और Kunal Kamra के बीच विवाद गहराता जा रहा है. कामरा ने पोर्टल से अपने कंटेंट हटाने के आरोप लगाए तो बुक माय शो ने भी इस पर सफाई दी है. पोर्टल ने कहा कि किसी भी शो को लिस्ट या डिलिस्ट करना उसका काम नहीं है. वह तटस्थ होकर कानून के हिसाब से अपना काम करता है.
.webp?width=360)
अब बुक माय शो ने इस पर अपना जवाब दिया है. कामरा का नाम लिए बिना पोर्टल ने कहा कि किसी को लिस्ट या डिलिस्ट करना उनका काम नहीं है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखी गई पोस्ट में बुक माय शो ने कहा कि उसके बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है. वह सिर्फ एक टिकट बुकिंग प्लेटफ़ॉर्म है और न्यूट्रल रहकर अपना काम करता है. अपने आधिकारिक बयान में पोर्टल ने कहा—
हम केवल टिकट बिक्री को सुविधाजनक बनाने वाला मंच हैं. हमारा संचालन भारत में लागू कानूनों के तहत होता है. हमारे रोल को लेकर सार्वजनिक मंचों पर भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है.
BookMyShow ने आगे कहा कि वे किसी भी शो को लिस्ट करने या हटाने का निर्णय नहीं लेते. यह पूरी तरह आयोजक या वेन्यू की पसंद होती है. हर परफॉर्मेंस का कंटेंट पूरी तरह कलाकार या आयोजक के विवेक पर आधारित होता है. वह हमारे विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करता.
पोर्टल ने आगे कहा,
क्या है मामलाहम अपनी टिकटिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए सभी वेन्यू और प्रमोटरों के साथ आपसी सहमति से तय किए गए व्यावसायिक शर्तों पर काम करते हैं. यह किसी भी व्यवसाय में सामान्य प्रक्रिया है. पोर्टल ने आगे कहा, "हम किसी भी कलाकार को अपनी वेबसाइट पर शो बेचने से नहीं रोकते हैं.
दरअसल, कुणाल कामरा ने अपने एक शो में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करते हुए उन्हें 'गद्दार' कह दिया था. इस पर जमकर विवाद हुआ. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने भारी तोड़फोड़ की. मामला इतना बढ़ गया कि जिस वेन्यू पर कामरा ने यह शो किया था, वहां भी तोड़फोड़ की गई. तमाम कानूनी पचड़ों के चलते BookMyShow से उनका कंटेंट हटा दिया गया और उनका नाम भी पोर्टल से हटा दिया गया.
इस पर कामरा ने पोर्टल को एक खुला पत्र लिखा. इसमें उन्होंने लिखा, "मुझे पता है कि आपको राज्य सरकार से अपने संबंध अच्छे रखने हैं. उनके समर्थन के बिना कई शो आयोजित नहीं हो सकते."
कामरा ने आगे कहा कि
पोर्टल से मुझे डिलिस्ट करने का फैसला आपका है, लेकिन ऐसा करके आपने मुझे अपनी ऑडियंस तक पहुंचने से रोक दिया है.
कुणाल कामरा ने BookMyShow अपने सोलो शोज़ से इकट्ठा ऑडियंस डाटा भी मांगा और ऐसा ना करने की सूरत में उन्हें डिलिस्ट ना करने को कहा.
वीडियो: सोशल लिस्ट : CID Returns में ACP प्रद्युमन की कैसी मौत दिखाई कि दर्शक, एक्टर सब हो गए कन्फ्यूज़