The Lallantop

'पाकिस्तानी किसानों का पानी रोकना गलत...' सिंधु नदी के मुद्दे ये क्या बोल गए टिकैत?

Naresh Tikait on Indus Water: सिंधु नदी का पानी रोकने वाले फैसले से भाकियू नेता चौधरी नरेश टिकैत सहमत नजर नहीं आ रहे हैं. उनका कहना है कि पानी रोकने से Pakistan में रह रहे किसानों का नुकसान होगा.

post-main-image
नरेश टिकैत का बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है (फोटो: आजतक)
author-image
राहुल कुमार

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त फैसले लिये. जिनमें सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) को स्थगित करने का फैसला भी शामिल है. सरकार के इस फैसले से भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत (Naresh Tikait) सहमत नजर नहीं आ रहे हैं. उनका कहना है कि पानी रोकने से पाकिस्तान में रह रहे किसानों को नुकसान होगा. अब उनका ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

क्या बोले नरेश टिकैत?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, चौधरी नरेश टिकैत 27 अप्रैल की शाम को हरियाणा जाते समय नकुड़ कस्बे में संगठन के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए कुछ समय रुके थे. यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये घटना बेहद दुखदाई है, जिसकी भारत ही नहीं पूरी दुनिया निंदा कर रही है. आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश को एकजुट होना चाहिए और सरकार को इस पर सख्त कदम उठाने चाहिए. 

ये भी पढ़ें: 'सांपो को कब तक पानी दोगे, बांग्लादेश का भी बंद करो...' निशिकांत दुबे ने अपनी सरकार से की अपील

‘किसान वहां भी हैं…’

इसके बाद जब उनसे ‘सिंधु जल संधि’ को रोकने के फैसले को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,

यह हमला दो लोग या 10 लोगों ने मिलकर किया है. लेकिन इसके लिए पूरे पाकिस्तान को तो दोषी नहीं मानना चाहिए. हमारी बातों का कुछ लोग विरोध करेंगें और कुछ लोग समर्थन. लेकिन सरकार का पानी रोकने वाला निर्णय है और हम इसे सही नहीं मानते. क्योंकि, किसान वहां भी हैं. पूरे भारत मे किसान हैं. पानी तो चलता रहना चाहिए था. गलती दो लोग करें या दस लोग करें और उसकी सजा लाखों लोग भुगतें, यह गलत है.

उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार को बातचीत करनी चाहिए और निर्णय लेना चाहिए. इस दौरान चौधरी नरेश टिकैत ने सरकार पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इस तरह के हमले अगर भारत में हो रहे हैं तो कहीं ना कहीं चूक सरकार की भी है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता ये तो किसी भी धर्म और मजहब में हो सकते हैं. 

वीडियो: बिलावल भुट्टो ने भारत को क्या धमकी दी? सिंधु जल समझौता रद्द होने से बोखलाए!