देश में चुनाव के आसपास एक चर्चा हमेशा से की जाती है. चर्चा ये कि प्रमुख पार्टियों को कितना चंदा मिला? और कहां से मिला? इससे जुड़ा एक डेटा सामने आया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में कॉरपोरेट और व्यक्तिगत डोनेशन के मामले में कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ दिया है. कांग्रेस की तुलना में बीजेपी को छह गुना अधिक डोनेशन मिला है. साल 2023-24 में बीजेपी को 2,243.94 करोड़ रुपये डोनेशन मिला. ये 2022-23 के वित्तीय वर्ष में 719.85 करोड़ रुपये था. यानी एक साल में 211.72 फीसदी की वृद्धि.
कांग्रेस को एक साल में 281 करोड़ रुपये का चंदा, पता है BJP को कितना मिला?
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने ये आंकड़े जारी किए हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि इस अवधि में कांग्रेस का डोनेशन 79.92 करोड़ रुपये से बढ़कर 281.48 करोड़ रुपये हो गया. यानी इसमें 252.18 फीसदी की वृद्धि देखी गई है. जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को मिले दान में 70.18 फीसदी या 26.03 करोड़ रुपये की कमी आई.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने ये आंकड़े जारी किए हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि इस अवधि में कांग्रेस का डोनेशन 79.92 करोड़ रुपये से बढ़कर 281.48 करोड़ रुपये हो गया. यानी इसमें 252.18 फीसदी की वृद्धि देखी गई है. जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को मिले दान में 70.18 फीसदी या 26.03 करोड़ रुपये की कमी आई. बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने घोषणा की है कि उसे वित्तीय वर्ष 2023-24 में 20,000 रुपये से ज्यादा का कोई दान नहीं मिला है. ये 18 साल में पहली बार है कि पार्टी को इतना कम डोनेशन मिला है.
बसपा 2024 के लोकसभा चुनावों में कोई भी सीट नहीं जीत पाई थी. 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी को सिर्फ एक सीट मिली थी. BSP ने 2019 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ा था. तब पार्टी को 10 सीटें मिली थीं.
7 अप्रैल को जारी की गई ADR की रिपोर्ट में बताया गया है कि AAP, नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP), कांग्रेस, भाजपा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI-M) ने 2023-24 में कुल 2,544.27 करोड़ रुपये का डोनेशन घोषित किया. जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में ये 850.43 करोड़ रुपये था. कुल मिलाकर दान में 199.17 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई.
AAP ने 11.06 करोड़, NPP ने 14 लाख और CPI-M ने 7.6 करोड़ रुपये का डोनेशन घोषित किया. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि भाजपा, कांग्रेस, NPP और CPI-M ने 889 डोनेशन्स के लिए अपने PAN का विवरण नहीं दिया. इन सभी डोनेशन से पार्टी ने कुल 19.8 करोड़ रुपये जुटाए. इसके अलावा कांग्रेस ने 73.90 लाख रुपये, भाजपा ने 51.70 लाख रुपये और CPI-M ने 33 लाख रुपये के 84 ऐसे डोनेशन की घोषणा की, जिनमें PAN की डिटेल्स गलत थी या गायब थी.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: बनारस गैंगरेप में क्या पता चला? BJP नेता के घर ग्रेनेड हमले में पुलिस को क्या मिला?