कर्नाटक के BJP विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल (Basangouda Patil Yatnal) अपने ‘विवादित बयानों’ को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने कन्नड एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. रान्या फिलहाल सोना तस्करी के आरोप में गिरफ़्तार हैं.
गोल्ड स्मगलिंग की आरोपी एक्ट्रेस रान्या राव के लिए BJP विधायक ने बहुत घटिया बात कह दी
BJP विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने ही सोनिया गांधी को 'विषकन्या' कहा था.
.webp?width=360)
बीजापुर शहर के विधायक बसनगौड़ा पाटिल मीडिया के साथ बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने रान्य राव के ख़िलाफ़ 'सोना तस्करी' के मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. लेकिन साथ ही एक अभद्र टिप्पणी भी कर दी. इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक़, उन्होंने कहा,
उसने अपने पूरे शरीर में सोना लपेट रखा था. जहां भी छिद्र था, वहां सोना छिपाया और तस्करी की.
केंद्र सरकार में रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री रह चुके बसनगौड़ा ने दावा किया कि इस मामले में राज्य के मंत्री भी शामिल हैं. उन्होंने विधानसभा सत्र में ‘मंत्रियों के नाम’ बताने की भी बात की है. उन्होंने कहा,
Ranya Rao Caseमैंने उनके रिश्तों, उन्हें सुरक्षा दिलाने में किसने मदद की और सोना कैसे लाया गया, इस बारे में पूरी जानकारी जुटाई है. मैं सत्र के दौरान सब कुछ उजागर करूंगा. जिसमें ये भी शामिल है कि उन्होंने सोना कहां छिपाया और कैसे इसकी तस्करी की.
3 मार्च को दुबई से लौटते समय रान्या राव को बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर गिरफ़्तार किया गया था. आरोप है कि रान्या दुबई से 14.8 किलो सोने की तस्करी की कोशिश कर रही थीं, जिनकी क़ीमत 12 करोड़ रुपये से ज़्यादा बताई गई. बाद में उन्हें आर्थिक अपराध कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने रान्या को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
बताते चलें, रान्या राव कर्नाटक के सीनियर पुलिस अधिकारी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. रामचंद्र कर्नाटक के पुलिस आवास निगम में डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस के पद पर तैनात थे. हालांकि, उन्होंने कहा था कि मीडिया में ब्रेक होने से पहले उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी. घटना सामने आने के बाद रामचंद्र को ‘अनिवार्य छुट्टी’ पर भेज दिया गया.
रान्या राव ने राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों पर मारपीट कर दबाव डालने का आरोप लगाया था. उन्होंने DRI के ADG को लेटर लिखते हुए खुद को निर्दोष बताया. चिट्ठी में उन्होंने आरोप लगाया कि पूछताछ के दौरान उन्हें थप्पड़ मारे गए. खाना नहीं दिया गया. इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें सादे पन्नों पर दस्तखत करने के लिए मजबूर किया गया.
Basangouda Patil Yatnal का विवादों से पुराना नाताबसनगौड़ा पाटिल यतनाल पहली बार विवादों में नहीं आए हैं. 2023 में उन्हें चुनाव आयोग द्वारा नोटिस जारी किया गया था. कारण, तब बसनगौड़ा ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को 'विषकन्या' कह दिया था.
सितंबर, 2023. बसनगौड़ा का दावा कि अंग्रेज़ों ने सुभाषचंद्र बोस के डर से भारत छोड़ा था. इसके अलावा, उन्होंने कहा- ‘(जवाहरलाल) नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री नहीं थे. भारत के पहले पीएम सुभाषचंद्र बोस थे.’ इस दौरान बसनगौड़ा ने नेहरू के साथ-साथ यतनाल ने महात्मा गांधी पर भी निशाना साधा.
26 दिसंबर, 2023. बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने अपनी ही पार्टी को चेतावनी दे दी. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पार्टी से निकाला गया, तो वो कोविड-19 महामारी के दौरान बीएस येदियुरप्पा सरकार में हुए 40 हजार करोड़ रुपए के कथित घोटालों का खुलासा कर देंगे. साथ ही, कई लोगों के नाम भी उजागर करेंगे.
वीडियो: रान्या की गिरफ्तारी के बाद सामने आई ये जानकारी, तस्करी में इतने पैसे मिलते थे