उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक BJP नेता ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी. जिसमें बच्चों की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई (BJP Leader Shot Wife). आरोपी योगेश रोहिला BJP की जिला कार्यकारिणी का सदस्य है. इससे पहले वह भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) का जिला उपाध्यक्ष भी रह चुका है. घटना के बाद योगेश ने ही पुलिस को सूचना दी कि उसने अपनी पत्नी और बच्चों को गोली मार दी है.
BJP नेता ने शक के चलते पत्नी को मारी गोली, बच्चों को भी नहीं छोड़ा, 3 की मौत
BJP Leader Yogesh Rohila ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से इस घटना को अंजाम दिया. पड़ोसियों ने घर जाकर देखा तो पत्नी और तीनों बच्चे खून से लथपथ पड़े थे, जबकि योगेश पास में ही खड़ा था. योगेश को शक था कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे शख्स के साथ अवैध संबंध है.
.webp?width=360)
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला सहारनपुर के गंगोह कस्बे का है. शनिवार, 22 मार्च को BJP नेता योगेेश ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से इस घटना को अंजाम दिया. शुरुआती जांच में पता चला है कि योगेश अपनी पत्नी पर शक करता था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. इस हमले में योगेश की 11 साल की बेटी श्रद्धा, 6 साल के बड़े बेटे देवांश और 4 साल के छोटे बेटे शिवांश की मौत हो गई. जबकि पत्नी नेहा (31) गंभीर रूप से घायल है. जिसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. पत्नी की कनपटी पर गोली मारी गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर के लगभग ढाई बजे घर से गोलियां चलने की आवाजें आईं. पड़ोसियों ने घर जाकर देखा तो पत्नी और तीनों बच्चे खून से लथपथ पड़े थे, जबकि योगेश पास में ही खड़ा था.
ये भी पढ़ें: शादी बचाने में लगे पति ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर दी जान, 44 मिनट तक वीडियो देखती रही पत्नी
पड़ोसियों ने बताया कि आए दिन पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था. योगेश को शक था कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे शख्स के साथ संबंध है. घटना के दिन भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि जब पत्नी से उसका झगड़ा हो रहा था, तो बच्चे मां का पक्ष लेने लगे. इसके बाद वह पिस्टल निकाल लाया और उसने पहली गोली बड़ी बेटी श्रद्धा को मारी. इसके बाद जान बचाने के लिए नेहा छोटे बेटे शिवांश को लेकर घर से बाहर भागी. आरोपी ने दौड़ाकर बाहर सड़क पर मां-बेटे को गोली मार दी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ी. इसी बीच बड़ा बेटा देवांश घर की दूसरी मंजिल पर भाग गया. पिता ने ऊपर पहुंचकर उसे भी गोली मार दी.
SSP रोहित सिंह साजवाण ने बताया कि आरोपी योगेश ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. वह पत्नी के चरित्र को लेकर शक करता था, इसलिए उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने पिस्टल को जब्त कर लिया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
वीडियो: संभल में घर में घुसकर बीजेपी नेता की हत्या