The Lallantop

पंजाब: BJP नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर धमाका, पुलिस को ग्रेनेड अटैक का शक

Blast Outside BJP Leader's House: हमले के समय मनोरंजन कालिया अपने घर के अंदर ही थे. हालांकि, उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या ये ग्रेनेड हमला था.

post-main-image
हमले के समय कालिया अपने घर के अंदर थे. (फ़ोटो - ANI)
author-image
असीम बस्सी

पंजाब के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर धमाका हुआ है. 7-8 अप्रैल की देर रात, जालंधर ज़िले में स्थित इस घर के बाहर एक विस्फोटक फेंका गया. पुलिस को शक है कि यह विस्फोटक एक ग्रेनेड हो सकता है. हमले के समय मनोरंजन कालिया अपने घर के अंदर ही मौजूद थे. हालांकि, उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार, विस्फोटक रात करीब 1 बजे कालिया के आवास के गेट के सामने गिरा. ये आवास जालंधर में शास्त्री मार्केट के पास मौजूद है. मनोरंजन कालिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह धमाके की आवाज़ सुनकर जागे.

मनोरंजन कालिया ने बताया कि पहले तो उन्हें लगा कि ट्रांसफॉर्मर में धमाका हुआ है. फिर उन्हें लगा कि यह सिर्फ गड़गड़ाहट की आवाज़ है. लेकिन बाद में किसी ने उनके दरवाज़े पर दस्तक दी और बताया कि यह वास्तव में एक धमाका था.

ये भी पढ़ें - गुजरात पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट: 200 मीटर दूर मिले शवों के टुकड़े

सीनियर पुलिस अधिकारी धनप्रीत कौर सुबह क़रीब साढ़े चार बजे ख़ुद घटनास्थल पर पहुंचीं. इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक़, उन्होंने बताया,

देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को इस घटना की जानकारी मिली. इसके बाद तुरंत पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सैंपल इकट्ठा किए. एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. हमने क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि उन्होंने CCTV फ़ुटेज खंगाली. इसमें एक व्यक्ति ई-रिक्शा से ‘अज्ञात वस्तु’ फेंकता हुआ दिखाई देता है. इसके बाद वह उसी वाहन में बैठकर घटनास्थल से भाग जाता है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह ग्रेनेड हमला था. संदिग्ध की पहचान के लिए CCTV फ़ुटेज का विश्लेषण और घटनास्थल की जांच की जा रही है. जो भी जानकारी मिलेगी, उसे शेयर किया जाएगा.

बताते चलें, बीते कुछ महीनों में पंजाब में इस तरह के हमले काफ़ी बढ़े हैं. इनमें अमृतसर और गुरदासपुर में पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर विस्फोट की कई घटनाएं भी शामिल हैं.

वीडियो: भंडारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ब्लास्ट पर चश्मदीद ने क्या-क्या बताया?