संसद में 19 दिसंबर को हुए धक्का-मुक्की विवाद के बाद नेताओं के बीच बहसबाजी जारी है. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि धक्का-मुक्की करना ‘मर्दानगी की निशानी’ नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को मारपीट नहीं करनी चाहिए थी.
किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी के लिए कही 'मर्दानगी' वाली बात, बोले- 'बूढ़े सांसद को धक्का देना...'
धक्का-मुक्की कांड में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए. दोनों ICU में भर्ती हैं. इस मामले को लेकर BJP ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. वहीं राहुल ने इन आरोपों से इनकार किया है.
धक्का-मुक्की कांड में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए. दोनों ICU में भर्ती हैं. इस मामले को लेकर BJP ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. अब NDTV को दिए एक इंटरव्यू में किरेन रिजिजू ने इस FIR का जिक्र किया है.
उन्होंने कहा,
“संसद में बहसों-मुबाहिसों की परंपरा साल 1952 से चल रही है. इसमें कोई नई बात नहीं है. लेकिन जब किसी घटना के कारण कोई चोटिल हो जाए और पुलिस केस बन जाए तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण मामला होता है. पुलिसिया कार्रवाई चोटों के कारण होती है. गुरुवार को हुई घटना के बाद 2 सांसद हॉस्पिटल में एडमिट हैं. इसे टाला जा सकता था. नेता प्रतिपक्ष को मारपीट नहीं करनी चाहिए थी. "
यह भी पढ़ें:यूपी बिजली विभाग ने सपा सांसद जिया उर रहमान पर करीब दो करोड़ का जुर्माना ठोका
'बूढे सांसद को धक्का देना मर्दानगी नहीं'रायबरेली से सांसद राहुल गांधी जापानी मार्शल आर्ट ‘ऐकिडो’ में ब्लैक बेल्ट हैं. किरेण रिजिजू ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए पूछा,
“ऐसा कहा जाता है कि मार्शल आर्ट आत्मरक्षा के लिए है. लेकिन मेरे ख्याल से खेल और मार्शल आर्ट फिजिकल फिटनेस के लिए होता है. किसी को मारने के लिए नहीं. लेकिन राहुल गांधी का टी-शर्ट पहनकर संसद में आना और एक बूढ़े सांसद को धक्का देना, यह 'मर्दानगी' नहीं है. इससे पता लगता है कि वे एक अच्छे सांसद नहीं हैं. यह एक अच्छे सांसद की निशानी नहीं है.”
उधर राहुल गांधी संसद परिसर में किसी को धक्का देने की बात से इनकार कर चुके हैं. कांग्रेस सांसद ने बीजेपी सांसदों पर उन्हें रोकने का आरोप लगाया. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी दावा किया था कि उन्हें बीजेपी सांसदों ने धक्का दिया था और उनके घुटनों में चोट लग गई थी.
यह पहला मौका नहीं है जब रिजिजू ने राहुल गांधी के खिलाफ हमला बोला है. वे पहले भी कई बार उनको निशाने पर ले चुके हैं. किरेन रिजिजू ने अक्टूबर 2024 में कहा था कि राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष होना भारत के लिए ‘शाप’ है. रिजिजू ने यहां तक कह दिया था कि राहुल गांधी का संविधान छूना भी 'अनुचित' है.
वीडियो: संसद में हंगामे के लिए कौन जिम्मेवार? प्रियंका गांधी ने जवाब दे दिया