The Lallantop

योगी सरकार को सबसे भ्रष्ट बता मुश्किल में फंसे नंद किशोर गुर्जर, अब जवाब देना होगा

Nand Kishor Gurjar: भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर (Nand Kishor Gurjar) को पार्टी ने 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया है. योगी आदित्यनाथ सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार बताने वाले लोनी से उनके बयान पर 7 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है.

post-main-image
नंद किशोर गुर्जर.

गाजियाबाद के लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर (Nand Kishor Gurjar) पर आखिरकार भाजपा ने ऐक्शन लेने का मन बना लिया है. गुर्जर ने योगी सरकार को अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार बताया था. उन्होंने सीएम योगी पर अधिकारियों के दबाव में काम करने का भी आरोप लगाया. गुर्जर काफी समय से अपनी ही सरकार के खिलाफ बोल रहे थे. लंबे समय से इस पर चुप्पी साधे भाजपा को ये बातें अब अखर गई हैं. रविवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने नंद किशोर गुर्जर को पार्टी की छवि खराब करने पर 'कारण बताओ' नोटिस (Show-Cause Notice) थमा दिया है. उनसे 7 दिनों के अंदर अपने बयान पर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है.

क्या है मामला?

नंद किशोर गुर्जर ने बीते दिनों पुलिस से हुए विवाद के बाद योगी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली थी. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार को अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार बता दिया था. गुर्जर ने यह भी कहा था कि सीएम को तंत्र-मंत्र के जरिए कंट्रोल किया जा रहा है. उनके इस बयान के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने उन्हें नोटिस जारी किया है. गुर्जर से अपनी बयानबाजी पर 7 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है. नोटिस में लिखा है,

"आप (गुर्जर) कुछ समय से सरकार की आलोचना सार्वजनिक रूप से कर रहे हैं. इससे पार्टी की छवि धूमिल हो रही है. आपका यह कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार आपको नोटिस भेजा गया है. यह पत्र प्राप्त होने के 7 दिनों के अंदर इस पर अपना स्पष्टीकरण दें कि क्यों न आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए?"

अपनी ही सरकार पर क्यों भड़के गुर्जर?

दरअसल, बीते दिनों गुर्जर ने गाजियाबाद में एक कलश यात्रा निकाली थी. परमिशन न होने के कारण पुलिस ने यात्रा रोकी तो विधायक से उनकी बहस हो गई. बहस झड़प में बदली और इसी दौरान विधायक के कपड़े फट गए. भड़के गुर्जर ने इसके बाद यूपी पुलिस और अधिकारियों पर जमकर आरोप लगाए. न्याय न मिलने तक फटे कपड़े में ही रहने की कसम खाई. साथ ही योगी आदित्यनाथ सरकार को अब तक की 'सबसे भ्रष्ट' सरकार करार दे दिया. गुर्जर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ पिछले दो सालों से अधिकारियों के प्रभाव में काम कर रहे हैं. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह तंत्र-मंत्र के जरिए सीएम को कंट्रोल कर रहे हैं. उन्होंने एलान किया कि जब तक जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी, वह फटे कपड़े में ही रहेंगे और नंगे पांव चलेंगे. वह विधानसभा में सीएम से भी ऐसे ही मिलेंगे.

अखिलेश यादव का तंज

बीजेपी विधायक के इस बागी तेवर पर विपक्ष दल भी मौके पर चौका मारने से नहीं चूका. इस मामले को लेकर रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी के लोग ही खुद खुलासे कर रहे हैं कि सरकार में अन्याय और भ्रष्टाचार चरम पर है। अब क्या बीजेपी इन रिपोर्टों को भी बदलवा देगी?

वीडियो: मेरठ मर्डर केस: हत्या के बाद जिस होटल में ठहरे थे मुस्कान और साहिल, उसके मालिक ने क्या बताया?