बीजेपी सांसद प्रतापचंद्र सारंगी संसद में चोटिल (Pratap Sarangi) हो गए. उनके सिर में चोट आई है. सांसद ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो उनके ऊपर गिर गए, जिसके चलते उनके सिर में चोट आई. इस मामले को लेकर अब बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पार्टी ने दिल्ली पुलिस को एक शिकायत सौंपी है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई को लेकर राय-मशविरा कर रही है. इस बीच कांग्रेस ने भी बीजेपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
क्या राहुल गांधी पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज होगा? BJP ने बहुत गंभीर आरोप लगा दिया
वडोदरा लोकसभा सांसद हेमंग जोशी ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है. उधर कांग्रेस के नेताओं ने भी बीजेपी के सांसदों पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया है.
वडोदरा लोकसभा से सांसद हेमंग जोशी ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में राहुल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109 (हत्या का प्रयास), 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 131 (हमले या आपराधिक बल का प्रयोग), 351 (आपराधिक धमकी) और 125 (दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत FIR दर्ज करने की बात कही गई है. भाजपा ने इस मामले की उचित जांच करने की बात कही है.
इससे पहले भाजपा प्रवक्ता अमित मालवीय ने भी राहुल के खिलाफ FIR दर्ज करने की बात कही थी. एक X पोस्ट पर मालवीय ने लिखा,
कांग्रेस ने आरोपों को बेबुनियाद बताया“राहुल गांधी के खिलाफ अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज की जानी चाहिए. क्योंकि उन्होंने भाजपा सांसद एस फागनोन कोन्याक, जो कि एक महिला और आदिवासी हैं, उन पर हमला किया था. इसके अलावा संसद परिसर में एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए. यह एक ऐसी स्थिति है जहां विपक्ष के नेता पर एक महिला सांसद द्वारा अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया गया है.”
एस फागनोन कोन्याक के आरोपों पर लोकसभा सांसद हिबी ईडन ने स्पीकर ओम बिरला को एक पत्र लिखा. ईडन ने ओम बिरला को लिखे लेटर में कहा,
“मैं शुरू से ही राहुल के साथ था. जो सांसद आरोप लगा रहे हैं, राहुल किसी भी वक्त उनके करीब नहीं गए. आरोप सिर्फ नेता विपक्ष को बदनाम करने के लिए लगाए जा रहे हैं. ये मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण हैं.”
ईडन ने बताया कि राहुल गांधी पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और इनमें कोई भी तथ्य मौजूद नहीं है.
संसद में क्या हुआ था?बता दें कि संसद में विपक्षी पार्टियों के सांसद गृह मंत्री अमित शाह के बीआर आंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान बीजेपी सांसद प्रतापचंद्र सारंगी चोटिल हो गए. उनके सिर में चोट लगी है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को ‘धक्का’ दिया जो उनके ऊपर गिर गया, जिसके चलते उनके सिर में चोट आई है.
बीजेपी के एक और सांसद प्रतापचंद्र सारंगी ने बताया कि वो सीढ़ियों के पास खड़े थे. तभी राहुल गांधी आए और पास खड़े एक सांसद को ‘धक्का’ दिया. जिससे वो नीचे गिर गए और उनका सिर फूट गया. सारंगी को इलाज के लिए तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया.
राहुल गांधी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मकर द्वार पर बीजेपी सांसदों ने उनको रोका. उन्हें सदन के भीतर जाने से रोका गया. और उनके साथ धक्का-मुक्की की गई. राहुल गांधी ने कहा,
कांग्रेस ने भी धक्का देने का आरोप लगाया“कैमरे में सब कैद है. मैं सदन में जाने की कोशिश कर रहा था. बीजेपी के सांसदों ने मुझे धकेला और धमकाया. खरगे जी के साथ भी धक्का-मुक्की की. धक्का-मुक्की से कुछ नहीं होता है. बीजेपी के सांसद हमें संसद में जाने से नहीं रोक सकते.”
भाजपा की शिकायत के बाद कांग्रेस सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ कथित दुर्व्यवहार को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. दिग्विजय सिंह, मुकुल वासनिक, राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी सहित कांग्रेस के अन्य सांसदों ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने इस घटना के पीछे साजिश का आरोप लगाते हुए कहा,
"जिस तरह से परसों एक दलित नेता के साथ दुर्व्यवहार किया गया और आज उसे धक्का दिया गया, ये सब साजिश है."
मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सांसदों पर संसद की 'गरिमा को ठेस' पहुंचाने का आरोप लगाया है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता खरगे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने उन्हें धक्का दिया, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और उनके घुटनों में चोट लग गई.
रिपोर्ट के अनुसार मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा,
"बाबा साहेब डॉक्टर आंबेडकर का अपमान करने के बाद नरेंद्र मोदी संसद की गरिमा का भी अपमान करवा रहे हैं. भाजपा सांसदों को तख्तियां और मोटे डंडे लेकर धक्का-मुक्की करवाई गई ताकि INDIA गठबंधन के सांसदों का शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन रोका जा सके. जिससे कि बाबा साहेब, संसद, संविधान और लोकतंत्र के प्रति उनकी दुश्मनी उजागर न हो."
इससे पहले खबर थी कि बीजेपी प्रोटेस्ट के वीडियो खंगाल रही है. ताकि राहुल गांधी पर प्रतापचंद्र सारंगी को धक्का दिए जाने के आरोप को वेरीफाई किया जा सके. और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जा सके.
वीडियो: गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी की तारीफ करके सबको चौंका दिया?