The Lallantop

'सिंधु नदी का पानी रोका तो खून बहेगा... ', बिलावल भुट्टो की भारत को खुली चेतावनी

पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टियों में से एक - PPP - के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने सिंधु नदी के किनारे एक रैली में ये बात कही है. पाकिस्तान में इस समय पीएम शाहबाज शरीफ की सरकार बिलावल भुट्टो की पार्टी के समर्थन से ही चल रही है.

post-main-image
सिंधु जल समझौता रोकने से पाकिस्तान में गहरी बेचैनी देखी जा रही है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

सिंधु जल समझौते को रोकने को लेकर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत को खुली चेतावनी दी है. कहा है कि सिंधु हमारी थी, है और हमारी ही रहेगी. उन्होंने कहा कि सिंधु नदी में या तो अब पानी बहेगा, या उनका खून बहेगा. पाकिस्तान में इस समय पीएम शाहबाज शरीफ की सरकार बिलावल भुट्टो की पार्टी के समर्थन से ही चल रही है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार, 25 अप्रैल को पाकिस्तान में सिंधु नदी के किनारे बिलावल भुट्टो ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं सिंधु दरिया के पास खड़े होकर साफ कहना चाहता हूं कि सिंधु नदी हमारी थी, है और हमारी ही रहेगी. या तो इस नदी से हमारा पानी बहेगा, या फिर उसका खून जो हमारी हिस्सेदारी छीनना चाहता है."

इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत की आबादी ज्यादा है, लेकिन वे यह तय नहीं कर सकते कि पानी किसका है. पाकिस्तान के लोग बहादुर और गैरतमंद है. उन्होंने कहा कि हम इसका डटकर मुकाबला करेंगे. सरहदों पर हमारी फौज हर हमले का जवाब देने के लिए तैयार है.

बिलावल भुट्टो ने सिंधु नदी को पूरे पाकिस्तान की साझी विरासत बताते हुए कहा कि मोदी जहां भी जाते हैं, खुद को हजारों साल पुरानी सभ्यता का हिस्सा बताते हैं. उन्होंने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि आज जहां हम खड़े हैं. वहीं पर सिंधु घाटी की सभ्यता का जन्म हुआ था. हम इस सभ्यता के असली वारिस हैं. हम इस दरिया के असली वारिस हैं.

भुट्टो ने आगे कहा कि हर पाकिस्तानी सिंधु का पैगाम लेकर दुनिया को बताएगा कि नदी पर डाका मंजूर नहीं. दुश्मन की नजरें हमारे पानी पर हैं. पूरे मुल्क को मिलकर इसका जवाब देना होगा.

बिलावल ने चारों प्रांतों की एकता की बात करते हुए कहा कि ये चार सूबे चार भाइयों की तरह हैं. ये चारों मिलकर भारत को हर मंसूबे का करारा जवाब देंगे. इन चार प्रांत में खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब, सिंध, और बलूचिस्तान शामिल हैं.  

बता दें कि बीती 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे. इसके बाद बुधवार, 23 अप्रैल की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक हुई थी. इसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मौजूद थे. इसके बाद विदेश मंत्रालय ने बताया था कि भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते पर रोक लगाने का फैसला किया है.

वीडियो: सिंधु जल संधि रोकने से बौखलाया पाकिस्तान, जवाबी कार्रवाई करते हुए उठाए ये कदम