उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कथित तौर पर साली से शादी करने के लिए एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या करवा दी. आरोपी पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या का प्लान बनाया. उसका इरादा वारदात को हादसे की तरह दिखाना था. आरोप है कि इसलिए उसने पत्नी को कार से कुचलवा दिया. पुलिस ने आरोपी पति और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
कार हादसे में महिला की मौत, पता चला साली से शादी करने के लिए पति ने दोस्त से कुचलवाया था
UP News: आरोपी पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी की हत्या का प्लान बनाया. इसके बाद आरोपी ने हादसा दिखाने के लिए पत्नी को कार से कुचलवा दिया. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़े संजीव शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 8 मार्च की है. बिजनौर के नगीना थाना इलाके में रहने वाले अंकित कुमार ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि वह अपनी पत्नी किरन को ससुराल से लेकर अपने घर जा रहा था. इस दौरान रास्ते में वह एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के लिए रुका. और अपनी पत्नी को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया. अंकित ने दावा किया कि उसी समय एक ईको गाड़ी ने पत्नी किरन को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई. बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई. वहीं ईको चालक भी मौके से फरार हो गया.
अब मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विनय कुमार सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे CCTV फुटेज खंगाले. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी के नंबर की पहचान की. इसके बाद गाड़ी के ड्राइवर सचिन कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया. पूछताछ में सचिन ने बताया कि वह अंकित का दोस्त है. और उसी के कहने पर उसने मृतक किरन को कुचला था.
विनय कुमार ने आगे बताया कि अंकित के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई गई. इसके अलावा कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सबूत के आधार पर उससे पूछताछ की गई. तब आरोपी अंकित ने बताया कि वह अपनी साली से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था. पुलिस के मुताबिक शादी के पांच साल बाद भी किरण को कोई संतान नहीं हुई थी, इसलिए उसने पत्नी को हटाने की योजना बनाई.
पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी ने अपनी साली को शादी के लिए प्रस्ताव दिया था, लेकिन उसने इनकार कर दिया था. इसके बाद अंकित ने अपने दोस्त सचिन के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली.
वीडियो: हरियाणवी सिंगर Masoom Sharma ने गाया ये गाना तो पुलिस ने छीना माइक, शो रोका