शादी के दौरान जूता छुपाने की रस्म आमतौर पर मज़ेदार नोकझोंक के साथ पूरी होती है. लेकिन अगर यही नोकझोंक तीखी बहस में बदल जाए और मामला इतना बढ़ जाए कि दुल्हन के घरवाले दूल्हे को एक कमरे में बंद कर लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दें — तो क्या हो? उत्तर प्रदेश के बिजनौर ज़िले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है.
जूता चुराई पर कम नेग दिया तो दूल्हे को कह दिया 'भिखारी', फिर जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था
Bijnor 'joota chupai' ritual controversy: बताया गया कि दूल्हे ने 50,000 रुपये मांगने पर दुल्हन के परिवार को को 5,000 रुपये ही दिए. आरोप है कि कम पैसे के चलते दुल्हन पक्ष की महिलाओं ने दूल्हे को ‘भिखारी’ कह दिया. इसी के बाद विवाद हुआ.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक दूल्हे ने 50,000 रुपये की मांग पर केवल 5,000 रुपये ही दिए. आरोप है कि कम पैसे मिलने पर दुल्हन पक्ष की महिलाओं ने दूल्हे को ‘भिखारी’ कह दिया. इसके बाद विवाद शुरू हुआ, जो इतना बढ़ा कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराना पड़ा. पुलिस का दावा है कि दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया है.
क्या है मामला?उत्तराखंड के चकरौता निवासी निसार अहमद के बेटे मोहम्मद साबिर की शादी बिजनौर निवासी खुर्शीद की बेटी से तय हुई थी. 5 अप्रैल को बारात धूमधाम से खुर्शीद के घर पहुंची. एक-एक कर रस्में होती रहीं, फिर आई जूता छुपाई की रस्म. दूल्हे साबिर की साली ने मौका देखकर जूता छिपा दिया.
बाद में जूता वापस करने के बदले 50 हज़ार रुपये मांगे गए. काफी बहस के बाद 5 हज़ार रुपये देने पर सहमति बनी और दूल्हे साबिर ने पैसे देकर जूते पहन लिए. मामला यहीं समाप्त हो सकता था, लेकिन इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी दौरान दुल्हन पक्ष की एक महिला ने साबिर को कथित तौर पर ‘भिखारी’ कह दिया.
इसके बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई. साबिर के परिवार का आरोप है कि दुल्हन के परिवार वालों ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और लाठी-डंडों से पीटा.
वहीं, दुल्हन पक्ष का आरोप है कि विवाद तब बढ़ा जब साबिर के परिवार ने 'गिफ्ट' में मिले सोने की गुणवत्ता पर सवाल उठाए. दुल्हन के भाई ने यह भी आरोप लगाया कि जब साबिर से पूछा गया कि वह लड़की को अधिक तरजीह देता है या पैसा को — तो उसने कहा, “मुझे लड़की से ज़्यादा पैसा प्यारा है.”
आरोप यह भी लगाए गए हैं कि दूल्हे ने दहेज में स्विफ्ट कार की मांग की थी, और उन्हें दो लाख रुपये का चेक भी दिया गया था. लेकिन लड़के वालों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया.
ये भी पढ़े- पत्नी ने प्रेमी को चुना तो पति ने खुद कराई दोनों की शादी
पुलिस ने क्या बताया?विवाद इतना बढ़ गया कि घटना की जानकारी पुलिस को देनी पड़ी. इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया. बाद में दूल्हा और दुल्हन के परिवार बिजनौर के नजीबाबाद पुलिस थाने पहुंचे, जहां उन्होंने घटना की पूरी जानकारी दी.
नजीबाबाद के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है. उन्होंने बताया,
जूता छुपाई की रस्म को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. वो घटना की पूरी जानकारी देने के लिए नजीबाबाद थाने पहुंचे थे. अब दोनों परिवारों के बीच समझौता हो गया है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, नजीबाबाद थाना प्रभारी जय भगवान सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष आपसी सहमति से अलग हो गए हैं. इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है. बताया गया कि विवाद के बाद दूल्हे ने दुल्हन को तलाक़ दे दिया और बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई.
वीडियो: पति ने खुद ही पत्नी की उसके प्रेमी से कराई शादी, वजह जान हैरान रह जाएंगे