उत्तर प्रदेश में बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण मामले में एक आरोपी ने सरेंडर किया है. सरेंडर के दौरान आरोपी थाने में हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आया. आरोपी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई कि उसे यूपी पुलिस से बचा लिया जाए. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
'योगी जी मुझे माफ कर दो', एक्टर के अपहरण में शामिल आरोपी का सरेंडर वाला वीडियो वायरल
सरेंडर करने वाले आरोपी का नाम अंकित पहाड़ी है. सोमवार, 23 दिसंबर को उसने शहर कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया. मेरठ पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
इससे पहले, पुलिस ने अपहरण करने वाले गिरोह के सरगना लवी पाल उर्फ राहुल सैनी को बिजनौर से गिरफ्तार किया था. उस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा था.
आजतक से जुड़े संजीव शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, सरेंडर करने वाले आरोपी का नाम अंकित पहाड़ी है. सोमवार, 23 दिसंबर को उसने शहर कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया. इस दौरान वो रोते हुए कहता दिख रहा है,
"योगी जी मुझे माफ कर दो. मुझे यूपी पुलिस से बचा लो. मैंने सुनील पाल का अपहरण करने का अपराध किया है. मैं पुलिस में सरेंडर कर दूंगा. पुलिस के सामने पेश हो जाऊंगा."
मेरठ पुलिस ने अंकित पहाड़ी पर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के डर से उसने खुद कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया.
क्या है मामला?मुश्ताक के बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने इंडिया टुडे से बात करते हुए घटना के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि मुश्ताक को 20 नवंबर को मेरठ में एक ‘अवॉर्ड शो’ के नाम पर बुलाया गया था. इसके लिए मुश्ताक को एडवांस में पैसे भी दिए गए थे. ये पैसे अकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे और फ्लाइट टिकट भी भेजे गए थे.
शिवम ने आगे बताया कि जब मुश्ताक दिल्ली पहुंचे, तो उन्हें कार में बैठने के लिए कहा गया. थोड़ी देर में उन्हें दिल्ली के बाहरी इलाके में ले जाया गया, जो बिजनौर के पास की कोई लोकेशन थी. कथित अपहरणकर्ताओं ने खान को लगभग 12 घंटे तक प्रताड़ित किया और एक करोड़ रुपये की फिरौती की डिमांड की.
ये भी पढ़ें- यूपी की नाबालिग लड़की को बहका कर 90 हजार में बेचा, खरीदने वालों ने राजस्थान में करा दी शादी
बकौल शिवम, किडनैपर्स ने एक्टर और उनके बेटे के अकाउंट से 2 लाख रुपये से भी ज्यादा की रकम निकाल ली. अगली सुबह जब मुश्ताक ने अज़ान सुनी, तो उन्हें लगा कि पास में ही एक मस्जिद होगी. इसके बाद वो किसी तरह वहां से भाग निकले. एक्टर ने वहां के लोगों से मदद मांगी, बाद में पुलिस की मदद से वो वापस घर लौट पाए.
कुछ दिन बाद, सुनील पाल के साथ भी इसी तरह की घटना घटी थी. पुलिस ने FIR के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरु की. इस मामले में कुल 9 लोगों की पहचान की गई थी. इस मामले में कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. इनमें दो अपराधियों को आज 23 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया.
वीडियो: "सिर में गोली लग सकती है";एनकाउंटर के बाद संभल के एसपी ने क्या कह दिया?